कोलकाता: अपना पहला टेस्ट खेल रहे दोनों खिलाड़ियों रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के उत्कृष्ट प्रदर्शन और रविचंद्रन अश्विन के आलराउंड खेल से भारत ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में आज यहां वेस्टइंडीज को तीसरे दिन ही पारी और 51 रन से हराकर सचिन तेंदुलकर की विदाई श्रृंखला का शानदार आगाज किया
रोहित ( 177 ) और अश्विन ( 124 ) ने सातवें विकेट के लिये 280 रन की रिकार्ड साझेदारी की जिससे भारत ने आज यहां अपनी पहली पारी में 453 रन बनाकर 219 रन की विशाल बढ़त हासिल की.
शमी ने 47 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि अश्विन ने 46 रन के एवज में तीन विकेट हासिल किये. अपना 199वां टेस्ट खेल रहे तेंदुलकर को इस तरह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने आज फिर गेंदबाजी में हाथ आजमाये और तीन ओवर किये.
गेल ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में आक्रामक शुरुआत दिलायी लेकिन 35 गेंद पर सात चौके जड़ने के बाद उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की आफ स्टंप की तरफ कोण लेती शार्ट पिच गेंद पर स्क्वायर लेग पर विराट कोहली को कैच दे दिया.पावेल को इस बीच दो जीवनदान मिले. उन्होंने इसका फायदा उठाकर ब्रावो के साथ दूसरे विकेट के लिये 68 रन जोड़कर वेस्टइंडीज को शुरुआती झटके से उबारने की कोशिश की लेकिन चाय के विश्रम से ठीक पहले दो ओवर के अंदर दो विकेट गंवाने से उसकी स्थिति नाजुक हो गयी. अश्विन ने नीची रहती गेंद पर पावेल को पगबाधा आउट किया. शमी ने अगले ओवर में सैमुअल्स को पगबाधा आउट किया. रीप्ले से हालांकि लग रहा था कि गेंद लेग स्टंप छोड़कर बाहर निकल रही थी. अश्विन ने चाय के विश्रम के बाद ब्रावो को ढीला शाट खेलकर कैच देने के लिये मजबूर किया जबकि शमी ने रामदीन को अधिक देर तक नहीं टिकने दिया.
शमी का पारी का 49वां ओवर कैरेबियाई टीम के लिये घातक साबित हुआ. इस तेज गेंदबाज ने अंदर आती गेंदों पर कप्तान डेरेन सैमी ( 8 ) और शेन शिलिंगफोर्ड के विकेट उखाड़े जबकि वीरासामी पेरमल अपनी गलती से रन आउट हुए. शमी ने शेल्डन कोटरेल को बोल्ड करके भारत को जीत दिलायी. इससे पहले भारत ने सुबह छह विकेट पर 354 रन से आगे खेलना शुरु किया. उसने पहले सत्र में 99 रन बनाये और इस बीच चार विकेट गंवाये. रोहित ने अपने कल के स्कोर 127 रन में आज 50 रन जोड़े जबकि अश्विन ने 92 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी और शिलिंगफोर्ड की गेंद पर बोल्ड होने से पहले आज 32 रन और बनाये.
रोहित और अश्विन ने सातवें विकेट के लिये भारत की तरफ से 280 रन की साझेदारी का नया रिकार्ड बनाया. इससे पहले का रिकार्ड वीवीएस लक्ष्मण और महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर था. उन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में ही 259 रन की अटूट साझेदारी की थी. रोहित और अश्विन की साझेदारी सातवें विकेट के लिये सभी देशों के रिकार्ड में तीसरे स्थान पर है.
अश्विन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली लेकिन रोहित के आउट होने के तुरंत बाद वह भी शिलिंगफोर्ड की गेंद पर बोल्ड हो गये. इससे पहले अश्विन ने टिनो बेस्ट पर खूबसूरत कवर ड्राइव से अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया था. शिलिंगफोर्ड ने भुवनेश्वर ( 12) को भी पवेलियन भेजा जबकि पेरमल ने शमी को रामदीन के हाथों स्टंप आउट कराकर भारतीय पारी का अंत किया. पेरमल ने 67 रन देकर दो विकेट लिये.