मोहाली: आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आज यहां अपनी उंगलियों की पुरानी जादूगरी का जलवा दिखाकर छह विकेट हासिल किये तथा भारतीय टीम में वापसी का दावा मजबूत करने के साथ ही पंजाब का रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच के पहले दिन ही ओड़िशा पर पलड़ा भारी कर दिया.पंजाब के कप्तान हरभजन ने पीसीए स्टेडियम मोहाली में ओड़िशा की बल्लेबाजी को झकझोरने में देर नहीं लगायी. उन्होंने 54 रन देकर छह विकेट लिये और ओड़िशा की टीम को पहली पारी में 205 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभायी. ओड़िशा के आखिरी छह विकेट 28 रन के अंदर पवेलियन लौटे.
पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय पंजाब ने बिना किसी नुकसान के 11 रन बनाये. उस समय जीवनजोत सिंह छह और आर इंदर सिंह पांच रन पर खेल रहे थे.