7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां एकदिवसीय मैच रद्द

कटक: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को भी रद्द कर दिया गया है. अंपायरों ने पिच के मुआयने के बाद मैच रद्द किये जाने का फैसला किया. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा शनिवार 11 बजे की जाएगी. यहां पिछले पांच दिनों में बारिश से कोई राहत नहीं मिली है. ओड़िशा क्रिकेट […]

कटक: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को भी रद्द कर दिया गया है. अंपायरों ने पिच के मुआयने के बाद मैच रद्द किये जाने का फैसला किया. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा शनिवार 11 बजे की जाएगी. यहां पिछले पांच दिनों में बारिश से कोई राहत नहीं मिली है.

ओड़िशा क्रिकेट संघ (ओसीए) के सचिव आशीर्बाद बेहड़ा ने कहा, ‘‘हमारे पास मैच आधिकारिक रुप से रद्द करने का अधिकार नहीं है. लेकिन हमने पहले ही टिकटों की राशि लौटाने के लिये तारीखों की घोषणा कर दी है, जिसका मतलब है कि मैच आधिकारिक रुप से रद्द हो गया है. ‘‘रांची में पिछला वनडे भी दूसरी पारी में 4.1 ओवर खेले जाने के बाद रद्द हो गया था. जिसमें भारत को जीत के लिये 296 रन का लक्ष्य मिला था. इससे आस्ट्रेलिया की इस द्विपक्षीय श्रृंखला में 2-1 की बढ़त जारी है.

बेहड़ा ने कहा कि इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अंपायर निजेल लोंग और भारत के एस रवि मैच रैफरी श्रीलंका के रोशन महानामा के साथ शनिवार सुबह 11 बजे इसकी अधिकारिक घोषणा करेंगे.उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी संभावना है कि खिलाड़ी स्टेडियम में नहीं आयेंगे और केवल अधिकारी आकर घोषणा करेंगे. ‘‘ओसीए सचिव ने बोर्ड अध्यक्ष एन श्रीनिवासन से वेस्टइंडीज टीम और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के बीच 31 अक्तूबर से होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच को भी हटाने के संबंध में बात की है. इसे अब मुंबई में कराये जाने की संभावना है.

बेहड़ा ने कहा, ‘‘टीम को 29 अक्तूबर को आना है और मैदानी हालत को देखते हुए इसका समय पर तैयार होना असंभव है. मैंने अध्यक्ष से बात की और इस अभ्यास मैच का स्थान बदलने का अधिकारिक आग्रह किया. ‘‘ओसीए दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है, बेहड़ा ने कहा कि उन्हें इससे करीब तीन करोड़ का नुकसान होगा.उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसकी भरपायी बीमा से होने की उम्मीद है. ‘‘ओसीए ने मैदान के बीमे के लिये तीन करोड़ रुपये दिये और बाराबती स्टेडियम की प्रापर्टी के लिये 20 करोड़ रुपये की राशि का बीमा किया था.

दोनों टीमों के लिये यह स्थल मिथक बनता जा रहा है क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 अक्तूबर 1996 में करीब 17 साल पहले पिछला मैच भी एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था. दोनों टीमें 30 अक्तूबर को जामथा में छठा वनडे खेलने के लिये नागपुर रवाना होंगी. श्रृंखला दो नवंबर को बेंगलूर में समाप्त होगी.

मैच के आयोजन की संभावना नहीं होने के कारण आज कोई भी दर्शक मैदान पर नहीं पहुंचा जबकि 45000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम के लगभग सभी टिकट बिक गए थे. यह लगातार दूसरा मैच है जिसे बारिश के कारण रद्द करना पड़ा है. आस्ट्रेलिया ने सात मैचों की श्रृंखला में 2 -1 की बढ़त बना रखी है.

भारत के लिए अब श्रृंखला जीतना और मुश्किल हो गया है क्योंकि इसके लिए उसे 30 अक्तूबर को नागपुर और दो नवंबर को बेंगलूर में होने वाले दोनों मैच जीतने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें