रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी गुरुवार को टाटीसिलवे स्थित जैप-दो परिसर गये. उनके साथ एडीजी जैप कमल नयन चौबे भी थे. धौनी के जैप-दो पहुंचने पर जवानों गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. धौनी वहां करीब दो घंटे (सुबह 10 से 12 बजे तक) तक रूके और जवानों से बातचीत की.
उन्होंने जवानों की डय़ूटी और उनके परिवार के बारे में बातचीत की. उसके बाद जवानों का बैरक व मेस को देखा. धौनी जैप-दो स्थित फायरिंग रेंज भी गये. वहां उन्होंने अपने रिवाल्वर से फायरिंग भी की.
एडीजी ने बताया कि धौनी झारखंड की मिट्टी के सबसे मशहूर सितारे हैं. उनके जैप दो परिसर में पहुंचने पर जवानों का हौसला बढ़ा है. जवान लगातार विधि-व्यवस्था व सुरक्षा डय़ूटी में लगे रहते हैं. तनाव में रहते हैं. ऐसे में धौनी से मिलना उनके लिए बड़ी बात है. जैप-दो परिसर से निकलते वक्त धौनी ने जैप के जवानों से कहा कि उनसे मिल कर बहुत अच्छा लगा. धौनी ने जवानों से फिर आने का वादा किया. धौनी ने अगली बार जवानों के साथ क्रिकेट भी खेलेंगे.