कराची : पाकिस्तान क्रिकेट पर अनिश्चितता के बादल लगातार मंडरा रहे हैं और अब चुनाव आयोग पीसीबी अध्यक्ष पद के चुनाव कराने के इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने की सोच रहा है.
सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने कल इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले की समीक्षा की जिसमें जज शौकत सिद्दीकी ने दो नवंबर को पीसीबी अध्यक्ष पद के चुनाव कराने के निर्देश दिये थे.
सूत्र ने कहा ,‘‘ ईसीपी इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि देश के संविधान के तहत उसे सिर्फ पांच जिम्मेदारियां सौंपी गई है जिसमें क्रिकेट बोर्ड के चुनाव कराना शामिल नहीं है.’’उन्होंने कहा कि ईसीपी कुछ दिन में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देगा जिससे दो नवंबर को होने वाले पीसीबी के चुनाव टल सकते हैं.