हैदराबाद : भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण पीपुल फोर द एथिकल टरीटमेंट आफ एनिमल्स (पेटा) के शाकाहार जागरुकता माह अभियान से जुड़े हैं. लक्ष्मण ने कहा ,‘‘ शाकाहारी होने से मुझे उर्जा मिलती है और मजबूत रहने में मदद मिलती है. इसके कई फायदे हैं.
मेरा मानना है कि हर किसी को लंबी और स्वस्थ जिंदगी के लिये शाकाहारी बनना चाहिये.” उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मैं अपने सभी प्रशंसकों से शाकाहारी बनने की अपील करुंगा. मुझे शाकाहारी खाना पसंद है और बतौर खिलाड़ी अपने कैरियर के दौरान भी मैं शाकाहारी ही था. सबसे अहम है कि आप मासूम जानवरों को नहीं मार रहे.”