मुंबई : लगातार अच्छा प्रदर्शन रही मुंबई इंडियंस आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में यहां अपने घरेलू मैदान के शानदार रिकार्ड को बरकरार रखते हुए प्ले आफ चरण में जगह पक्की करना चाहेगी.
दोनों टीमें नाक आउट चरण पर निगाह लगाये हैं, मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में छह मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. मेजबान टीम इसी लय को जारी रखते हुए जीत दर्ज कर प्ले आफ चरण में स्थान सुनिश्चित करना चाहेगी.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अंक तालिका में 13 में से नौ मैच जीतकर 18 अंक से दूसरे स्थान पर बनी हुई है जबकि हैदराबाद फ्रेंचाइजी के 13 मैचों में आठ जीत से 16 अंक हैं.
मुंबई की टीम कल पुणो वारियर्स पर मिली पांच विकेट की जीत से प्ले आफ में जगह बनाने के करीब पहुंच गयी.
ज्यादातर मैचों में मुंबई का शीर्ष क्रम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पाया है और पुणो वारियर्स के कमजोर आक्रमण के खिलाफ भी उन्होंने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ का विकेट शून्य पर खो दिया था.
सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने में असफल रहे हैं, 13 मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 54 रन है. उन्होंने 19.15 के औसत से केवज 249 रन जुटाये हैं. स्मिथ अच्छी लय में दिखते हैं, उन्होंने नौ मैचों में 263 रन बनाये हैं.
कप्तान रोहित ने 13 मैचों में 51.88 के औसत से 467 रन बनाये हैं और टीम के सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी हैं. वह विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के साथ मुंबई के बल्लेबाजी क्रम का अहम आधार हैं. कार्तिक ने 13 मैचों में दो अर्धशतकों से 405 रन जोड़े हैं.
गेंदबाजी आक्रमण में आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जानसन :19 विकेट: और श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा :11 विकेट: शानदार रहे हैं. इन दोनों को भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह :17 विकेट: और प्रज्ञान ओझा :14 विकेट: से पूरा साथ मिला है, जो रन रोकने के अलावा मध्य ओवरों में विकेट भी हासिल कर रहे हैं.
वहीं हैदराबाद की टीम कल के मैच में जीत से निश्चित रुप से नाकआउट चरण की दौड़ में पहुंच जायेगी.
हैदराबाद ने बीती रात किंग्स इलेवन पंजाब पर 30 रन की जीत से खुद को अगले चरण की दौड़ में बरकरार रखा है. उन्हें इस बात से राहत मिलेगी कि उन्होंने दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में मुंबई को सात विकेट से हराया था.
हालांकि हैदराबाद ने अभी तक जितने भी मैचों में जीत दर्ज की है वे कम स्कोर वाले रहे हैं और बल्लेबाजी में गहराई की कमी से फ्रेंचाइजी को काफी परेशानी हो रही है.
सनराइजर्स का बल्लेबाजी क्रम स्टार सुसज्जित नहीं है लेकिन उनका गेंदबाजी आक्रमण काफी खतरनाक है जिसमें दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज डेल स्टेन मौजूद हैं तथा इशांत शर्मा और लेग स्पिनर अमित मिश्र भी शामिल हैं.
आल राउंडर थिसारा परेरा और डेरेन सैमी ने भी उपयोगी योगदान दिया है. लेकिन बल्लेबाजी उनके लिये परेशानी का सबब बनी हुई है. हाथ की चोट के बाद वापसी करने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शुरु में मैच विजयी प्रदर्शन किया लेकिन पिछले दो मैचों में वह जूझ रहे हैं.
सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने पिछले मैच में तीन साल में पहला अर्धशतक जमाया। हैदराबाद को अगर टूर्नामेंट के अगले चरण में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखनी है तो उनके सलामी बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा.
टीमें इस प्रकार हैं:
सनराइजर्स हैदराबाद :
कुमार संगकारा, अक्षत रेड्डी, अमित मिश्र, आनंद राजन, अंकित शर्मा, आशीष रेड्डी, बिप्लव सामंत्रे, कैमरुन व्हाइट, क्रिस लिन, डेल स्टेन, डेरेन सैमी, डीबी रवि तेजा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, नाथन मैकुलम, पार्थिव पटेल, प्रशांत पद्मनाभन, किंटोन डिकाक, सचिन राणा, शिखर धवन, सुदीप त्यागी, टी सरगुनम, तिसारा परेरा और वीर प्रताप सिंह.
मुंबई इंडियंस :
रोहित शर्मा :कप्तान:, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, मिशेल जानसन, प्रज्ञान ओझा, रिषी दीवान, ग्लेन मैक्सवेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, अक्षर पटेल, जलज सक्सेना, अबु नेचिम अहमद, आदित्य तारे, एडेन ब्लिजार्ड, अमितोज सिंह, धवल कुलकर्णी, ड्वेन स्मिथ, जैकब ओरम, जेम्स फ्रेंकलिन, जावेद खान, नाथन कूल्टर नाइल, फिल ह्यूजेस, पवन सुयाल, सूर्यकुमार यादव, सुशांत मराठे.