14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांगुली ने कैब अध्यक्ष के रुप में नयी पारी की शुरुआत की

कोलकाता : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने आज बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष के रुप में अपनी नयी पारी की शुरुआत की और शपथ ली की वह तीन महीने के भीतर ईडन गार्डन्स को दुनिया सर्वश्रेष्ठ स्थल बनाएंगे. सर्वसम्मति से कैब का अध्यक्ष चुने जाने के बाद गांगुली ने प्रेस कांफ्रेंस में […]

कोलकाता : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने आज बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष के रुप में अपनी नयी पारी की शुरुआत की और शपथ ली की वह तीन महीने के भीतर ईडन गार्डन्स को दुनिया सर्वश्रेष्ठ स्थल बनाएंगे.

सर्वसम्मति से कैब का अध्यक्ष चुने जाने के बाद गांगुली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैंने दुनिया के लगभग सभी क्रिकेट स्थल देखे हैं. मुझे पता है कि वहां क्या है. मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि अगले तीन महीने में ईडन गार्डन्स में वही सुविधाएं होंगी जो दुनिया में कहीं ओर हैं. इस मैदान को क्रिकेट खेलने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थल बनाने के लिए हम हर संभव चीज करेंगे.

” उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए यह सर्वश्रेष्ठ होना सर्वोच्च है. अगर आप नतीजे देते हो तो आप यहां हो सकते हो. किसी से भी अधिक संघ की छवि, सम्मान और प्रतिष्ठा दांव पर होती है. यह किसी से भी बढकर नहीं है फिर चाहे वह गांगुली हो, अविषेक डालमिया या फिर कोई और.” इस एतिहासिक क्रिकेट स्थल को छह महीने के भीतर विश्व टी20 चैम्पियनशिप के फाइनल की मेजबानी करनी हैं लेकिन आठ अक्तूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को मैदान गीला होने के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द किए जाने के लिए इसकी आलोचना हो चुकी है.

बीसीसीआई के मैदान और पिच समिति के अध्यक्ष दलजीत सिंह शनिवार को यहां आएंगे और गांगुली ने अगले साल होने वाले विश्व टी20 फाइनल से पूर्व मैदान में बदलाव के संकेत दिए. उन्‍होंने कहा, ‘‘प्रत्येक बुनियादी ढांचे में बदलाव की जरुरत होती है. क्रिकेट में ही नहीं बल्कि कार्यालय, व्यवसाय में भी, हर जगह और इस संघ में भी. हम प्रयास करेंगे और सर्वश्रेष्ठ संभव चीजें करेंगे.” गांगुली ने कहा कि पूरी दुनिया में बारिश से मैच प्रभावित होंते हैं और उन्होंने 2007 में लार्ड्स में बारिश के व्यवधान के बाद भारत की श्रृंखला जीत को याद किया.

उन्होंने कहा, ‘‘आपको समझना होगा कि बारिश के कारण मैच रद्द होते हैं. यह दुनिया में प्रत्येक क्रिकेट स्थल पर होता है. मुझे याद है कि एक टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड लार्ड्स में लगभग टेस्ट जीत रहा था लेकिन अंतिम दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और हमने मैच बचाया और श्रृंखला जीती.” ईडन की मिट्टी और ड्रेनेज प्रणाली को मैदान के जल्द नहीं सूख पाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है जिस पर गांगुली ने कहा कि वह अनुभवी क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी के साथ मिलकर इस मुद्दे को सुलझाएंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि वह क्यों नहीं आ रहे. उन्हें नियंत्रित करना काफी मुश्किल है. मैं प्रबीरदा से बात करुंगा. इससे पहले (पांच से 15 अक्तूबर) मेरे पास पद नहीं था.” गांगुली ने कहा, ‘‘वैसे भी सुजंदा (मुखर्जी) संघ के साथ जुडे हैं. वह कल्याणी क्रिकेट अकादमी चलाते हैं. प्रबीरदा की अनुपस्थिति में हमें किसी को लाना होगा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें