कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियादाद ने आज खुशी जतायी कि यूनिस खान जैसे कड़ी मेहनत करने वाले बल्लेबाज ने देश की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के उनके रिकार्ड को तोडा.
यूनिस ने अबुधाबी में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान मियादाद के 8832 रन को पीछे छोड़कर उनका 30 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा. मियादार ने इस पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा, ‘‘यूनिस पाकिस्तान का सबसे मेहनती और समर्पित खिलाड़ी है. मुझे खुशी है कि उसने मेरा रिकार्ड तोड़ा. वह रिकार्ड बनाने का हकदार था और रिकार्ड टूटने के लिये ही बनते हैं. ”