– 1000 व 1200 रुपये के टिकटों की डिमांड ज्यादा
– देर रात से ही लाइन में लग गये थे क्रिकेट प्रेमी
रांची : 23 अक्तूबर को रांची में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होनेवाले वनडे मैच के टिकट की बिक्री शुक्रवार को शुरू हुई. पहले दिन 9700 टिकट बिके. इन टिकटों में 1000 और 1200 रुपये मूल्यवाले टिकटों की ज्यादा डिमांड थी. टिकटों के लिए देर रात से ही क्रिकेट प्रेमी लाइन पर खड़े थे. टिकट के लिए जेएससीए स्टेडियम के वेस्ट गेट पर बांस और बल्ली से घेर कर छह काउंटर बनाये गये हैं. एक काउंटर महिलाओं के लिए भी है. शुक्रवार को इस काउंटर पर काफी संख्या में महिलाओं की भीड़ दिखी. जिन काउंटरों पर 1000 और 1200 रुपये वाले टिकट बिक रहे थे, उन्हीं काउंटरों पर क्रिकेट प्रेमियों की ज्यादा भीड़ थी.
* निराशा हाथ लगी
कई लोगों को टिकट नहीं मिल पाने के कारण निराशा हाथ लगी. नेताजी नगर निवासी आकाश ने बताया कि वह सुबह आठ बजे से लाइन में खड़े थे, लेकिन वह टिकट नहीं ले सके. शनिवार को वह फिर से टिकट हासिल करने की कोशिश करेंगे. कांके प्रेमनगर निवासी अतीत भी टिकट नहीं मिल पाने से निराश वापस लौट गये. वहीं नामकुम के रहनेवाले प्रकाश मुंजनी काफी मशक्कत के बाद टिकट हासिल करने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि वह रात 1.30 बजे से लाइन में खड़े थे.
अलबर्ट कंपाउंड की वंदना और पूनम को टिकट नहीं मिल पाया. दोनों ने बताया कि सिर्फ चार घंटे काउंटर खुलने से टिकट हासिल करने में परेशानी हो रही है. पूनम ने कहा कि शनिवार को वह सुबह और जल्दी लाइन में लग कर टिकट लेने की कोशिश करेगी. रामगढ़ से आये अविनाश कुमार भी सुबह छह बजे से लाइन पर खड़े थे, लेकिन टिकट नहीं मिल पाने से निराश लौट गये.
* रांची में भी होगी रनों की बारिश
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही मौजूदा वनडे सीरीज में दोनों टीमों की कुल चार पारियों में से तीन बार 300 रन से ज्यादा का स्कोर बन चुका है. अगर जेएससीए की कोशिशें रंग लायी, तो रांची में होनेवाले चौथे वनडे मैच में भी रन बरसेंगे.
यहां गत 19 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ मैच लो स्कोरिंग रहा था, लेकिन हाल ही में संपन्न हुए चैंपियंस लीग के मुकाबलों में यहां की पिच बल्लेबाजों की मनमाफिक रही. भारत–ऑस्ट्रेलिया मैच की पिच भी कमोबेश वैसी ही होगी. इस बार यहां 300 से 350 तक रन बनने की संभावना है. चौकों, छक्कों की भी बरसात होगी.
* टर्निंग ट्रैक की हुई थी मांग
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से रांची में टर्निग ट्रैक की मांग की गयी थी. इस वजह से पिच को ड्राई रखा गया था. मैच के लो स्कोरिंग होने के पीछे यह बड़ा कारण साबित हुआ था. उस मैच में भारतीय स्पिनरों रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने मिल कर इंग्लैंड के पांच विकेट चटकाये थे. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी स्थिति नहीं है. कंगारू बल्लेबाज स्पिनर खेलने के मामले में इंग्लिश बल्लेबाजों से बेहतर है. लिहाजा, इस सीरीज की पिचें स्पिनरों बहुत मददगार नहीं बनायी गयी है.
* फाइनल टच 21 को
जेएससीए के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जिस पिच पर मैच होना है, उसे फाइनल टच 21 अक्तूबर तक दे दिया जायेगा. अभी पिच पर घास है. इसकी वाटरिंग, रोलिंग और मोइन का काम एक–दो दिन में कर लिया जायेगा. गेंदबाजों की मदद के लिए थोड़ी घास छोड़ी जायेगी या नहीं, इसका निर्णय जेएससीए की पिच कमेटी करेगी.
* ओस की भूमिका अहम
चौथे वनडे मैच में टॉस अहम होगा, क्योंकि इस मैच में ओस की बड़ी भूमिका हो सकती है. रांची में शुक्रवार को अच्छी धूप खिली और आगे भी हालात ऐसे ही रहते हैं, तो काफी ओस देखने को मिल सकती है.