नयी दिल्ली: अगले महीने केट को अलविदा कहने जा रहे सचिन तेंदुलकर के नाम की अनुशंसा भारत रत्न के लिये किये जाने के सवाल पर कोई सीधा जवाब नहीं देते हुए खेलमंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि मंत्रालय उन्हें विशेष सम्मान या पुरस्कार से नवाजेगा.
जितेंद्र ने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘ सचिन एक महान खिलाड़ी हैं और मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. हम उन्हें विशेष सम्मान या पुरस्कार देने की योजना बना रहे हैं. इसके बारे में जल्दी ही घोषणा की जायेगी.’’ खेल मंत्रालय पहले ही महान हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम की अनुशंसा भारत रत्न के लिये कर चुका है. तेंदुलकर को संयुक्त रुप से देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिये जाने की सिफारिश करने की संभावना के बारे में पूछने पर उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया.
उन्होंने कहा ,‘‘ मंत्रालय सचिन के अपार अनुभव का इस्तेमाल देश में खेलों के विकास के लिये करना चाहेगा. वह किस रुप में होगा, यह तय किया जायेगा. हम चाहते हैं कि वह खेल मंत्रालय के साथ मिलकर देश में खेलों को बढावा देने के लिये काम करें.’’यह पूछने पर कि क्या वह अगले महीने वानखेड़े स्टेडियम पर उनका 200वां और आखिरी टेस्ट देखने जायेंगे, जितेंद्र ने कहा ,‘‘ संभव है कि मैं जाउं. वैसे इसे संन्यास कहना ठीक नहीं होगा बल्कि यह उनकी दूसरी पारी की नई शुरुआत है जिसमें वह खेलों को योगदान देते रहेंगे.’’ खेलमंत्री यहां सुल्तान जोहोर बाहरु कप जीतने वाली भारतीय जूनियर हाकी टीम के सम्मान समारोह में मौजूद थे.