मुंबई : केंद्रीय मंत्री शरद पवार का मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद पर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करना तय है क्योंकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की दावेदारी रद्द कर दी गई और उसके खिलाफ मुंडे की अपील भी आज खारिज हो गई.
महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री मुंडे का आवेदन चुनाव अधिकारी ने उनकी रिहाइश के आधार पर खारिज कर दिया था. मुंडे ने इसके खिलाफ अपील की थी जिसे भी खारिज कर दिया गया. मुंडे का आवेदन शनिवार को चुनाव अधिकारी ने खारिज कर दिया था क्योंकि उनके मतदाता पंजीकरण में पता बीड का था.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख पवार 2001 से 2011 के बीच एमसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके बाद विलासराव देशमुख अध्यक्ष बने जिनका पिछले साल अगस्त में निधन हो गया था.
पवार को चुनाव में तीनों धड़ों का समर्थन हासिल है. तीन पैनल बाल महाददलकर समूह, क्रिकेट फर्स्ट और शेट्टी समूह के प्रमुख क्रमश: निवर्तमान एमसीए अध्यक्ष रवि सावंत, निवृतमान उपाध्यक्ष विजय पाटिल और क्रिकेट बोर्ड के महाप्रबंधक ( खेल विकास ) प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी हैं.सावंत और पोटिल के बीच दो उपाध्यक्षों कें पद के लिये लड़ाई है जिसमें शेट्टी समूह के पंकज ठाकुर भी दौड़ में हैं.