हैदराबाद : अपने जमाने में कलाईयों के जादूगर रहे और अब आईसीसी के वर्तमान अध्यक्ष जहीर अब्बास ने आज कहा कि वह हैदराबाद के कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की बल्लेबाजी के बडे प्रशंसक थे. अब्बास मोइनुद्दौला गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों को देखने के लिये हैदराबाद क्रिकेट संघ के बुलावे पर यहां आए हैं.
उन्होंने अपने साथ उपस्थित लक्ष्मण के बारे में कहा, मैं लक्ष्मण का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. जब वह बल्लेबाजी के लिये आता था तो मैं टीवी से चिपक जाता था. उन्होंने जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम (2001 में) को कडा सबक सिखाया वह बेमिसाल था. ऐसा बहुत कम बल्लेबाज कर पाये हैं. मैं आपका बड़ा प्रशंसक हूं सर.
अब्बास ने मोइनुद्दौला टूर्नामेंट के 90 और 40 ओवरों के प्रारुप को भी दिलचस्प करार दिया. उन्होंने कहा, पहली बार मैंने 90 और 40 ओवरों के टूर्नामेंट के बारे में सुना. 90 ओवरों में आप बिना किसी परेशानी के शतक बना सकते हो लेकिन 40 ओवरों में यदि आप सलामी बल्लेबाज या नंबर तीन बल्लेबाज हो तो शतक तक पहुंच सकते हो. लेकिन यह अच्छा प्रारुप है.