जयपुर: विराट कोहली ने आज यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 52 गेंद पर शतक ठोककर भारत की तरफ से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज सैकड़ा ठोकने का नया रिकार्ड बनाया.
कोहली ने 52 गेंद पर आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाये. इस तरह से उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में बनाये गये 60 गेंदों में शतक के रिकार्ड को तोड़ा. भारत ने अन्य बल्लेबाजों में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 62 और युवराज सिंह ने 64 गेंद पर शतक बनाया है.वनडे में सबसे तेज शतक का रिकार्ड शाहिद अफरीदी ( 37 गेंद ) के नाम पर है. कोहली का शतक ओवरआल रिकार्ड में सातवें नंबर पर है.भारत ने केवल 43 . 3 ओवर में एक विकेट पर 362 रन बनाकर जीत दर्ज की. इस तरह से उसने सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने के रिकार्ड में दूसरा स्थान हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका ने 2006 में जोहानिसबर्ग में आस्ट्रेलिया के खिलाफ ही नौ विकेट पर 438 रन बनाकर जीत दर्ज की थी.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पहला अवसर है जबकि भारत ने 300 रन से अधिक के लक्ष्य को हासिल किया. भारत ने केवल एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. यह पहला अवसर है जबकि किसी टीम ने केवल एक विकेट खोकर 300 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल किया. भारत का स्कोर एक विकेट खोकर बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है. श्रीलंका ने हाल में भारत के खिलाफ किंग्सटन में एक विकेट पर 348 रन बनाये थे.