दिल्ली : क्या पिछले कुछ वर्षों से सचिन तेंदुलकर पर उम्र हावी हो रही थी? यदि कोई क्रिकेटर 37 साल की उम्र में केवल टेस्ट मैचों में 66 घंटे क्रीज पर बिताकर 1500 से अधिक रन बनाये तो फिर ऐसा नहीं कहा जा सकता है.
चालीस वर्षीय तेंदुलकर ने 2010 में टेस्ट मैचों में 66 घंटे 35 मिनट क्रीज पर बिताये थे जो उनके कैरियर में किसी एक साल में क्रीज पर बिताया गया सर्वाधिक समय है. यही नहीं उन्होंने तब 1562 रन बनाये जो उनके कैरियर में एक साल में किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
बल्लेबाजी के बादशाह ने अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 200वें टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. इससे यह भी तय हो गया कि टेस्ट मैचों में क्रीज पर सबसे अधिक समय बिताने का रिकार्ड तेंदुलकर के नाम पर दर्ज नहीं हो पाएगा. सचिन ने अब तक 685 घंटे और 13 मिनट क्रीज पर बिताये हैं जबकि रिकार्ड राहुल द्रविड़ ( 735 घंटे, 52 मिनट ) के नाम पर है.
तेंदुलकर जब 37 वर्ष के थे तब अपने 24 साल के टेस्ट कैरियर में उन्होंने किसी एक कैलेंडर वर्ष में क्रीज पर सबसे अधिक समय 2010 में बिताया था. इससे पहले उन्होंने 2002 में 57 घंटे 55 मिनट क्रीज पर रहकर 1392 रन बनाये थे. यही नहीं 2008 में 35 साल की उम्र में भी उन्होंने 48 घंटे 22 मिनट क्रीज पर बिताये और 1000 से अधिक रन ठोके थे.
सचिन ने 1999 में 46 घंटे 36 मिनट, 1997 में 43 घंटे 42 मिनट और 2001 में 39 घंटे 48 मिनट तक बल्लेबाजी की थी. इन तीनों कैलेंडर वर्ष में भी उन्होंने टेस्ट मैचों में 1000 से भी अधिक रन बनाये थे.
तेंदुलकर ने 24 साल में से 19 साल 1000 से अधिक मिनट तक बल्लेबाजी की लेकिन 1995 ऐसा साल भी रहा जब उन्होंने टेस्ट मैचों में केवल 116 मिनट यानि दो घंटे से भी कम समय क्रीज पर बिताया था. असल में उस साल सचिन ने केवल तीन टेस्ट मैच खेले थे जिनमें वह केवल 58 रन बना पाये थे.
हाल के वर्षों में तेंदुलकर ने 2011 में 35 घंटे चार मिनट, 2012 में 18 घंटे दस मिनट और 2013 में अब तक टेस्ट मैचों में दस घंटे दो मिनट क्रीज पर बिता लिये हैं. उन्होंने अपने पदार्पण वर्ष 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेले थे और इस दौरान 11 घंटे 37 मिनट तक वह क्रीज पर डटे रहे थे.
तेंदुलकर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आस्ट्रेलिया के खिलाफ किया है और स्वाभाविक है कि वह इस प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ ही सबसे अधिक समय तक क्रीज पर जमे रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय उस्ताद ने 149 घंटे 26 मिनट क्रीज पर बिताये. उसके बाद इंग्लैंड ( 112 घंटे दो मिनट ), श्रीलंका 84 घंटे 47 मिनट :, दक्षिण अफ्रीका 84 घंटे दस मिनट : न्यूजीलैंड : 69 घंटे 10 मिनट :, वेस्टइंडीज : 67 घंटे सात मिनट :, पाकिस्तान : 51 घंटे एक मिनट :, जिम्बाब्वे : 35 घंटे सात मिनट : और बांग्लादेश : 32 घंटे 23 मिनट : का नंबर आता है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने टेस्ट मैचों में विदेशी सरजमीं पर अधिक समय बिताया. उन्होंने 372 घंटे सात मिनट विदेशी सरजमीं पर अंगद की तरह पांव जमाये रखा. भारतीय सरजमीं पर तेंदुलकर ने 313 घंटे छह मिनट क्रीज पर बिताये. टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की जीत में तेंदुलकर की भूमिका इससे आंकी जा सकती है कि उनके रहते भारत ने जिन मैचों में जीत दर्ज की उनमें तेंदुलकर ने 247 घंटे आठ मिनट तक एक छोर संभाले रखा था. हार वाले मैचों में यह आंकड़ा 174 घंटे 18 मिनट का है.
तेंदुलकर टेस्ट मैचों में अधिकतर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते थे. इस नंबर पर तमाम रिकार्ड मुंबई के इस बल्लेबाज के नाम पर है. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 577 घंटे 20 मिनट क्रीज पर खड़े रहने का रिकार्ड भी तेंदुलकर के नाम पर ही है.
मास्टर ब्लास्टर ने सौरव गांगुली की अगुवाई में 42 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 3768 रन बनाये लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उन्होंने सबसे अधिक समय तक बल्लेबाजी की. धोनी के नेतृत्व में वह अब तक 158 घंटे 29 मिनट क्रीज पर बिता चुके हैं जिसमें इजाफा होना तय है. गांगुली की कप्तानी में तेंदुलकर 154 घंटे तीन मिनट और मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में 146 घंटे 32 मिनट क्रीज पर डटे रहे.तेंदुलकर ने स्वयं 25 टेस्ट मैचों में कप्तानी की. इस बीच उन्होंने 2054 रन बनाये और 92 घंटे 38 मिनट क्रीज पर बिताये.