लंदन : आस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर शेन वाटसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. इस 34 वर्षीय क्रिकेटर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ में खेला था जिसमें उनकी टीम को 169 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वाटसन ने उस मैच में 30 और 19 रन बनाये थे और विकेट लेने में नाकाम रहे थे.
इस वजह से उन्हें श्रृंखला के बाकी मैचों के लिए अंतिम एकादश में नहीं चुना गया था. क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट पर वाटसन के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा की गयी है. वाटसन ने कहा, ‘‘मैंने काफी सोच विचार करने के बाद यह फैसला किया है. मैं जानता हूं कि यह आगे बढ़ने का सही समय है. मुझे अब भी खेल के छोटे प्रारुपों वनडे और टी20 में खेलने की उम्मीद है. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये, मेरे परिवार के लिए और विशेषकर टीम के लिए अच्छा क्या है, मैं लगातार इन सवालों से जूझता रहा.
पिछले दो दिन से मेरे दिमाग में स्पष्ट हो गया कि मेरे लिये सही फैसला क्या है. मैं केवल इतना जानता हूं कि मैंने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किये.’ वाटसन ने एक टेस्ट और नौ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने देश की कप्तानी की. वह पिंडली की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे हुए एकदिवसीय मैचों में नहीं खेल पाएंगे जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया. वाटसन ने आस्ट्रेलिया की तरफ से 59 टेस्ट मैचों में 3731 रन बनाये और 75 विकेट लिये.