मुंबई: वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला की तैयारियों के सिलसिले में सचिन तेंदुलकर मुंबई की तरफ से हरियाणा के खिलाफ लाहली में 27 अक्तूबर से शुरु होने वाले रणजी ट्राफी के शुरुआती चरण के मैच में खेलेंगे.
तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 नवंबर से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लेंगे. वह श्रृंखला के अभ्यास मैच के तौर पर रणजी मैच में खेलेंगे.एमसीए के संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने पीटीआई से कहा कि तेंदुलकर और तेज गेंदबाज जहीर खान हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित लाहली में 27 से 30 अक्तूबर के बीच रणजी मैच खेलेंगे.
दलाल ने कहा, ‘‘हां तेंदुलकर और जहीर खान हरियाणा के खिलाफ मुंबई के शुरुआती रणजी मैच में खेलेंगे. ‘‘ पिछले सत्र में भी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से पहले तेंदुलकर रणजी मैच में खेले थे.