चेन्नई : जो बर्न्स और कप्तान उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी की पहले विकेट के लिये दोहरी शतकीय साझेदारी से विशाल स्कोर खड़ा करने वाले ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने आज यहां भारत ‘ए’ को 119 रन से करारी शिकस्त देकर सीमित ओवरों की त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला में अपना विजय अभियान जारी रखा.
बर्न्स ने लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का शानदार नजारा पेश किया और अपनी 154 रन की पारी में 14 छक्के लगाये. इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने 131 गेंद का सामना किया तथा अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया. ख्वाजा ने भी अपनी शानदार फार्म जारी रखी और 104 रन बनाये. इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 239 रन की साझेदारी की जिससे ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट पर 334 रन का विशाल स्कोर खडा किया.
भारत ‘ए’ की टीम बडे लक्ष्य के सामने शुरु में ही दबाव में आ गयी और आखिर 42.3 ओवर में 215 रन पर आउट हो गयी. कप्तान उन्मुक्त चंद (52) और केदार जाधव (50) के अर्धशतक हार का अंतर ही कम कर पाये. ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से मध्यम गति के गेंदबाज गुरिंदर संधू 28 रन देकर चार लिये जबकि लेग स्पिनर एडम जांपा ने 49 रन के एवज में चार विकेट हासिल किये.
ऑस्ट्रेलिया की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है. उसने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ को नौ विकेट से हराकर बोनस अंक हासिल किया था. भारत ‘ए’ के खिलाफ जीत से भी उसे पांच अंक मिले और उसके अब दो मैचों में दस अंक हो गये हैं. अगला मैच भारत ‘ए’ और दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के बीच नौ अगस्त को खेला जाएगा.
भारत ‘ए’ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के सामने टिककर खेलने में नाकाम रहे. मयंक अग्रवाल (10), मनीष पांडे (11) और करुण नायर (छह) के आउट होने से स्कोर तीन विकेट पर 67 रन हो गया.