नाटिंघम : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के जरिये इंग्लैंड एशेज पर फिर से कब्जा करने के इरादे से उतरेगा जिससे वह सिर्फ एक जीत की दहलीज पर है. इंग्लैंड ने इस साल टेस्ट में लगातार दो मैच नहीं जीते हैं. अप्रैल में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच ड्रा कराने के बाद से अगले सात टेस्ट में उसने जीत . हार का स्वाद चखा है.
एडबस्टन में तीसरा टेस्ट जीतकर इंग्लैंड श्रृंखला में 2 . 1 से आगे है. इससे पहले दूसरे टेस्ट में उसे 405 रन से पराजय झेलनी पडी थी. इंग्लैंड को तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की कमी खलेगी जिसने एडबस्टन में 47 रन देकर छह विकेट लिये थे लेकिन बाजू में खिंचाव के कारण चौथा टेस्ट नहीं खेल पायेंगे.
पिछले तीन साल में एंडरसन पहली बार किसर टेस्ट से बाहर हुए हैं. इसके साथ ही वह नाटिंघम में आठ टेस्ट में 53 रन के अपने शानदार रिकार्ड को सतत आगे नहीं बढा सकेंगे. उन्होंने 2013 में यहां इंग्लैंड की 14 रन से जीत में 10 विकेट लिये थे. एंडरसन की जगह डरहम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ले सकते हैं हालांकि यह देखना होगा कि वह टखने की चोट से पूरी तरह उबरे हैं या नहीं.
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने कहा कि एंडरसन की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड का आक्रमक निस्तेज हो जायेगा. उन्होंने कहा , उनके लिए यह बड़ा नुकसान है. उसकी जगह जो भी खेलेगा, उस पर काफी दबाव रहेगा.
इस बीच इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एडम लिथ खराब फार्म के बावजूद टीम में बने रहेंगे. उन्होंने पिछली छह पारियों में सिर्फ 72 रन बनाये हैं. एंडरसन की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड के आक्रमण का दारोमदार स्टुअर्ट ब्राड पर होगा जो 300 टेस्ट विकेट से सिर्फ एक विकेट दूर हैं.
आस्ट्रेलिया के लिए कप्तान माइकल क्लार्क पर खराब फार्म को अलविदा कहने का भारी दबाव होगा. तीसरे टेस्ट में वह 10 और तीन रन ही बना सके और अब तक श्रृंखला में छह पारियों में सिर्फ 94 रन बनाये हैं.क्लार्क ने कहा , मेरे प्रदर्शन के बारे में लोग काफी कुछ कह रहे हैं लेकिन वे रन बनाने की मेरी ललक पर सवाल नहीं उठा सकते. मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. खराब फार्म से जूझ रहे एडम वोजेस की जगह रिजर्व बल्लेबाज शान मार्श को उतारा जा सकता है.
टीमें : इंग्लैंड : एलेस्टेयर कुक ( कप्तान ), एडम लिथ, इयान बेल, जो रुट, जोनी बेयरस्टा, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, स्टुअर्ट ब्राड, मार्क वुड, स्टीवन फिन.
आस्ट्रेलिया : माइकल क्लार्क ( कप्तान ), डेविड वार्नर, क्रिस रोजर्स, स्टीवन स्मिथ, शान मार्श, मिशेल मार्श, पीटर नेविल, मिशेल जानसन, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन.