10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला आज

– अब तक 24 अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी 20 मैच जीत चुका है भारत, कंगारुओं से मुकाबला आज – 07 मैच खेल चुकी है टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, तीन में जीती, चार में हारी – 188 रन है भारत का उच्चतम स्कोर टी 20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ – 74 रन न्यूनतम स्कोर है भारत का […]

– अब तक 24 अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी 20 मैच जीत चुका है भारत, कंगारुओं से मुकाबला आज

07 मैच खेल चुकी है टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, तीन में जीती, चार में हारी

188 रन है भारत का उच्चतम स्कोर टी 20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

74 रन न्यूनतम स्कोर है भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रारूप में

– सीधा प्रसारण : रात 7:30 से स्टार क्रिकेट नेटवर्क पर

राजकोट : महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र ट्वेंटी 20 मैच खेलने उतरेगी. भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल हो जाती है तो यह उसकी ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 25वीं जीत होगी. अब तक छह देशों की टीमें ट्वेंटी 20 में 25 या इससे मैच जीत चुकी है. इसके अलावा भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतहार के घाटे को उतारने के इरादे से भी उतरेगी.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक सात टी 20 मैच खेले हैं. इसमें से भारतीय टीम को तीन में और ऑस्ट्रेलिया को चार में जीत मिली है. इस मैच में भारत के जीतने की स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जीतहार का हिसाब बराबर हो जायेगा.

युवराज पर होंगी नजरें

भारत के अधिकांश खिलाड़ियों ने चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट या भारत के लिये खेलकर तैयारी पुख्ता कर ली है. इस लिहाज से जॉर्ज बेली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पर उनका पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दो महीने के ब्रेक के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे.

सभी की नजरें हालांकि युवराज पर लगी होंगी जिन्हें भारत और इंडिया ब्लू के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम में वापसी का मौका मिला है. युवराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेंगलूर में टी20 मैच में 35 गेंद में 52 रन बनाये थे. वह अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी काफी उपयोगी साबित होते हैं.

संतुलित है भारतीय टीम : भारतीय बल्लेबाजी काफी मजबूत दिख रही है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा अच्छे फार्म में हैं जबकि सुरेश रैना ने भी लय हासिल कर ली है. मध्यक्रम में विराट कोहली, युवराज और धौनी हैं.

तेज गेंदबाजी में भारत का पलड़ा भारी है. भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा फार्म में हैं और शुरुआती विकेट लेना चाहेंगे. भुवनेश्वर ने इंडिया ब्लू के लिये चैलेंजर सीरीज के फाइनल में चार विकेट चटकाये थे.

बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और कर्नाटक के आर विनय कुमार के अलावा उनादकट भी तेज गेंदबाजों में हैं. स्पिन का जिम्मा अमित मिश्र, जडेजा और अश्विन संभालेंगे जबकि अनियमित स्पिनरों में रैना, रोहित और युवराज हैं.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, आर विनय कुमार, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, अमित मिश्र, अंबाती रायडू.

ऑस्ट्रेलिया : जॉर्ज बेली (कप्तान), नाथन कूल्टर नाइल, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फॉकनर, आरोन फिंच, ब्रैड हैडिन, मोइजेस हेनरिक्स, मिशेल जॉनसन, निक मेडिंसन, ग्लेन मैक्सवेल, क्लिंट मकाय, एडम वोजेस और शेन वाटसन.

बारिश फेर सकता है मैच पर पानी

इस मैच पर मौसम की गाज गिर सकती है. प्रदेश भर में भारी वर्षा हो रही है और मौसम विभाग ने गुरुवार को भई यहां बारिश की आशंका जताई है.

युवराज हैं मैच विनर : धौनी

कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने माना कि युवराज पर दबाव होगा, लेकिन ड्रेसिंग रूम का माहौल सामान्य रख कर उन्हें तनावमुक्त रखने की कोशिश होगी. धौनी ने कहा कि यदि युवराज दबाव और अपेक्षाओं पर ध्यान नहीं देंगे, तो अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा , युवराज मैच विनर हैं और हम सभी को यह पता है. वह बड़ा खिलाड़ी है और जब भी उस पर सवाल उठे हैं, उसने खुद को साबित किया है.

उसने कठिन सीरीजों में अच्छा प्रदर्शन किया है. हमें उम्मीद है कि वह शानदार वापसी करेगा. उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज काफी रोमांचक होगी और इस सीरीज में युवराज भारतीय. टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं. धौनी ने कहा, युवराज ने कंगारुओं के खिलाफ पहले भी कई यादगार पारियां खेली हैं और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी वह ऐसा ही करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें