राजकोट : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज स्वीकार किया कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला में टीम में वापसी कर रहे युवराज सिंह पर दबाव होगा लेकिन कहा कि ड्रेसिंग रुम का माहौल सामान्य रखकर उन पर से अनावश्यक दबाव कम करने की कोशिश की जायेगी. धौनी ने कहा कि यदि युवराज दबाव और अपेक्षाओं पर ध्यान नहीं देंगे तो अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ कल होने वाले टी20 मैच से पहले धौनी ने कहा ,‘‘ हम चीजों को सामान्य रखने की कोशिश करेंगे. यदि कोई खिलाड़ी वापसी कर रहा है तो उस पर दबाव होता ही है. उस पर से यह दबाव हटाना जरुरी है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ किसी भी खिलाड़ी के लिये खुद पर और अपनी प्रतिभा पर भरोसा रखना जरुरी है. मैदान पर वह नजर आयेगा. हम उस पर से अनावश्यक दबाव हटायेंगे और उम्मीद है कि यह कारगर साबित होगा.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ युवराज मैच विनर है और हम सभी को यह पता है. वह बड़ा खिलाड़ी है और जब भी उस पर सवाल उठे हैं, उसने खुद को साबित किया है. वह बड़े मैचों का खिलाड़ी है. उसने कठिन श्रृंखलाओं में अच्छा प्रदर्शन किया है. हमें उम्मीद है कि वह शानदार वापसी करेगा.’’बीसीसीआई ने भले ही वनडे मैचों का समय एक घंटा पहले कर दिया है लेकिन धौनी ने कहा कि ओस की भूमिका अहम होगी और स्पिनरों का इस्तेमाल इस पर निर्भर होगा.उन्होंने कहा ,‘‘ हमें देखना होगा कि गेंद कितना टर्न लेती है. ओस की भूमिका अहम होगी क्योंकि हो सकता है कि स्पिनरों को उतना टर्न नहीं मिल सके.’’