लंदन : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है जबकि क्रिस रोजर्स शतक की दहलीज पर पहुंच गए. चाय के समय ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 191 रन बना लिये थे. रोजर्स 81 रन बनाकर खेल रहे हैं और स्टीवन स्मिथ ने 50 रन बना लिये हैं. दोनों अब तक दूसरे विकेट के लिये 113 रन जोड चुके हैं.
इस श्रृंखला के बाद रिटायर होने जा रहे 37 बरस के रोजर्स का यह आठ टेस्ट पारियों में सातवां अर्धशतक है. वह अभी तक शतक नहीं बना सके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाया. उसका एकमात्र विकेट लंच से पहले डेविड वार्नर (38) के रुप में गिरा. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने उसे 169 रन से हराया था.
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. रोजर्स को चार के स्कोर पर जीवनदान मिला जब जेम्स एंडरसन की गेंद पर स्लिप में उनका कैच छोड़ा गया. वार्नर का कैच मोईन अली की गेंद पर डीप मिडआफ में एंडरसन ने लपका. उन्होंने 38 गेंद में सात चौकों की मदद से 38 रन बनाये. रोजर्स ने लंच के बाद अपना अर्धशतक 95 गेंदों में पूरा किया. वहीं स्मिथ ने 111 गेंद में 50 रन पूरे किये.
इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव करते हुए विकेटकीपर पीटर नेविल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया. ब्राड हाडिन पारिवारिक कारणों से नहीं खेल रहे हैं. मिशेल मार्श ने हरफनमौला शेन वाटसन की जगह ली.