नयी दिल्लीः कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी को लेकर कंपनियों का प्रेम बढ़ता जा रहा है. कंपनियां धौनी पर करोड़ों खर्च करने को तैयार है. धौनी बाजार के चहेते बने हुए हैं. धौनी के प्रति बाजार प्रेम को अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उनके बैट पर एक लोगो लगवाने के लिए कंपनियां लगभग 8 करोड़ रुपये तक देने को तैयार है
धौनी को ब्रांड अंबेसडर बनाने के लिए कई कंपनियां लाइन लगाये खड़ी है. यह बात भी सामने आ रही है कि धौनी कुछ इस तरह का कॉन्ट्रैक्ट भी कर सकते हैं, जिसके तहत उन्हें प्रॉडक्ट की बिक्री पर रॉयल्टी का भुगतान किया जाएगा. इस तरह की डील सचिन तेंदुलकर कर चुके हैं. धौनी फिलहाल 23 ब्रैंड को प्रमोट कर हैं जिनमें कई क्षेत्रों की कंपनियां शामिल हैं. धौनी बैट में लोगो लगाकर भी जोरदार कमाई कर रहे हैं. महेंद्र सिंह धौनी बीच- बीच बैट कंपनी के लोगो का भी इस्तेमाल करते है जो उन्हें बैट उपलब्ध कराती है.