13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयपुर में फिर राजस्थान का राज

जयपुर: सलामी बल्लेबाज अंजिक्यरहाणेके लगातार तीसरे अर्धशतक और 42 साल के लेग स्पिनर प्रवीण तांबे की बेहतरीन गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को 14 रन से हरा कर सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अपना विजय अभियान जारी रखते हुए चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में प्रवेश किया. रहाणे (56 गेंद पर […]

जयपुर: सलामी बल्लेबाज अंजिक्यरहाणेके लगातार तीसरे अर्धशतक और 42 साल के लेग स्पिनर प्रवीण तांबे की बेहतरीन गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को 14 रन से हरा कर सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अपना विजय अभियान जारी रखते हुए चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में प्रवेश किया.

रहाणे (56 गेंद पर 70 रन) की शानदार पारी और शेन वाटसन (32) के उपयोगी योगदान से पहले बल्लेबाजी का न्यौता पानेवाले राजस्थान रॉयल्स ने आठ विकेट पर 159 रन बनाये. जवाब में चेन्नई की टीम आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. चेन्नई के बल्लेबाज लगातार दूसरे मैच में नहीं चल पाये. जयपुर में तांबे ने चार ओवर में 10 रन के एवज में तीन विकेट लेकर उनकी चूलें हिलायी. चेन्नई के चोटी के सात बल्लेबाज 72 रन पर पवेलियन लौट गये, लेकिन नौवें नंबर के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन (28 गेंद पर 46) और क्रिस मौरिस (17 गेंद पर नाबाद 26) ने आठवें विकेट के लिए 50 गेंद पर 73 रन जोड़ कर टीम को शर्मनाक हार से बचाया. टीम के लिए सुरेश रैना ने 29 और मुरली विजय ने 14 रन का योगदान किया.

शुक्ला के शिकार बने धौनीचेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को एक अन्य झारखंडी राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज राहुल शुक्ला ने पगबाधा आउट किया. राहुल शुक्ला झारखंड रणजी टीम के क्रिकेटर हैं और आइपीएल में वह राजस्थान से खेलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें