7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्थ को हराकर शान से सेमीफाइनल में पहुंचा रायल्स

जयपुर: कीवोन कूपर की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन के नाबाद अर्धशतकों से राजस्थान रायल्स ने आज यहां पर्थ स्कारचर्स पर नौ विकेट की आसान जीत दर्ज करते हुए चैम्पियन्स लीग टी20 के सेमीफाइनल में जगह बनाई. सलामी बल्लेबाज रहाणे ने 53 गेंद में पांच चौकों और […]

जयपुर: कीवोन कूपर की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन के नाबाद अर्धशतकों से राजस्थान रायल्स ने आज यहां पर्थ स्कारचर्स पर नौ विकेट की आसान जीत दर्ज करते हुए चैम्पियन्स लीग टी20 के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

सलामी बल्लेबाज रहाणे ने 53 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाने के अलावा संजू (42 गेंद में नाबाद 50, छह चौके और एक छक्का) के साथ 15 . 5 ओवर में दूसरे विकेट के लिए 120 रन की अटूट साझेदारी करके रायल्स को 16 . 3 ओवर में एक विकेट पर 121 रन तक पहुंचाकर जीत दिलाई.

इससे पहले कीवोन कूपर (18 रन पर चार विकेट), जेम्स फाकनर (16 रन पर दो विकेट) और लेग स्पिनर प्रवीण तांबे (17 रन दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से रायल्स ने पर्थ को 120 रन पर ढेर कर दिया था.लक्ष्य का पीछा करने उतरे रायल्य की शुरुआत भी खराब रही और उसरे पहले ओवर में ही कप्तान राहुल द्रविड़ का विकेट गंवा दिया जिन्हें जेसन बेहरेनडोर्फ ने बोल्ड किया. द्रविड़ खाता भी नहीं खोल पाए.

सलामी बल्लेबाज रहाणे और संजू ने इसके बाद आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए पर्थ के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया.रायल्स की यह लगातार तीसरी जीत है जबकि तीन मैचों में दूसरी हार के बाद पर्थ की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. पर्थ का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.

संजू ने बेहरेनडोर्फ पर दो चौके मारे जबकि रहाणे ने जोएल पेरिस पर चौका और डीप फाइन लेग पर छक्का जड़ा. संजू ने भी जो मेनी की गेंद को मिड विकेट के उपर से छह रन के लिए भेजा और फिर बेहरेनडोर्फ पर चौके के साथ आठवें ओवर में टीम के 50 रन पूरे किए.रहाणे को 45 रन के निजी स्कोर पर जोएल की गेंद पर जीवनदान मिला लेकिन तब टीम की जीत लगभग सुनिश्चित हो चुकी थी. रहाणे ने माइकल बीयर पर छक्के के साथ 45 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

संजू ने इसके बाद जो मेनी पर चौका और फिर एक रन के साथ 42 गेंद में 50 रन पूरे किए. रहाणो ने अगली गेंद पर एक रन के साथ टीम को जीत दिला दी.इससे पहले पर्थ की पारी में रायल्स के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि पर्थ की टीम अंतिम 12 ओवर में सिर्फ 59 रन जोड़ी सकी जबकि इस दौरान सिर्फ दो चौके लगे. आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 61 रन था.

पर्थ की ओर से एडम वोजेस ने सर्वाधिक 27 रन बनाए. टीम के छह बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचे लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.पर्थ की टीम ने पांचवें ओवर में 29 रन के स्कोर तक ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों लियाम डेविस (18) और एशटन एगर (10) के विकेट गंवा दिए.डेविस ने फाकनर की गेंद पर कूपर को कैच थमाया जबकि एगर शेन वाटसन की गेंद पर थर्ड मैन पर विक्रमजीत मलिक को कैच दे बैठे.

कप्तान साइमन कैटिच (12) और एडम वोजेस (27) ने तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े. वोजेस ने वाटसन पर चौके से खाता खोलने के बाद अशोक मनेरिया पर लगातार दो चौके जड़े.द्रविड़ ने नौवें ओवर में गेंद लेग स्पिनर तांबे को थमाई. तांबे ने दूसरी ही गेंद पर कैटिच का कैच छोड़ा लेकिन पांचवीं गेंद पर इस बल्लेबाज को विकेटकीपर संजू के हाथों कैच करा दिया.

पर्थ का स्कोर 10 ओवर में तीन विकेट पर 67 रन था. कूपर ने हिल्टन कार्टराइट (05) और वोजेस को तीन गेंद के भीतर पवेलियन भेजकर पर्थ को दोहरा झटका दिया. तांबे ने अपनी ही गेंद पर टाम टरीफिट (02) का कैच लपका जबकि फाकनर ने जोएल पेरिस (02) को बोल्ड कर पर्थ का स्कोर सात 85 विकेट पर 80 रन किया. एशटन टर्नर ने वाटसन पर चौका जड़कर नौ ओवर से भी अधिक के बाउंड्री के सूखे को समाप्त किया. कूपर ने जो मेनी (02) और टर्नर (11) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा.

जेसन बेहरेनडोर्फ (नाबाद 12) ने कूपर की गेंद पर एक रन के साथ 18वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया. माइकल बीयर (03) पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें