जम्मू: आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा में जिस थलसेना शिविर पर कल हमला किया था वहां से तीन एके-47 राइफलों और ग्रेनेड लगे एक ग्रेनेड लांचर सहित बड़े पैमाने पर हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. यह जानकारी आज थलसेना ने दी.
गौरतलब है कि कल इस शिविर पर हुए आतंकवादी हमले में एक अधिकारी सहित थलसेना के चार जवान शहीद हो गए. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शिविर में तलाशी के दौरान मैगजीनों के साथ तीन एके-47 राइफलें, छह ग्रेनेड के साथ एक अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर, चार हथगोले, चार बोतलों में आईईडी, एक 9 एमएम का पिस्तौल और मैगजीन सहित हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया.
ये हथियार मारे गए आतंकवादियों के थे. प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों का संबंध किससे है, इसका पता लगाया जा रहा है.