रांची : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान शिखर धवन पर यहां खेले गए चैंपियंस लीग ट्वेंटी 20 के एक मैच के दौरान दोनों की टीमों के धीमी ओवर गति रखने के कारण आज जुर्माना लगाया गया. मैच की समाप्ति के बाद सनराइजर्स और सीएसके को जरुरी रेट से एक ओवर पीछे पाया गया.
धीमी ओवर गति के मामलों से संबंधित चैंपियंस लीग 20 की आचार संहिता के तहत इस सीजन में चूंकि उनका यह पहला अपराध था इसलिए धवन और धोनी पर 1500-1500 डॉलर का जुर्माना लगाया गया जबकि टीम के प्रत्येक सदस्य पर 750 डॉलर का जुर्माना लगाया गया.