रांची : त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने आज यहां चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 के कम स्कोर वाले मैच में रवि रामपाल (चार विकेट) सहित गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से ब्रिसबेन हीट को 25 रन से शिकस्त देकर चार अंक अपनी झोली में डाले. रांची जेएससीए स्टेडियम में हो रहे मैच में लाइट कटने से पूरा स्टेडियम अंधकार के घेरे में चला गया था. खराब रौशनी के कारण मैच को भी लगभग 15 मिनट तक रोक देना पडा. हालांकि मैच को दोबारा जल्द ही शुरु कर दिया गया.
ब्रिसबेन हीट के तेज गेंदबाज एलिस्टर मैकडरमोट के चार विकेट के कारण त्रिनिदाद एवं टोबैगो की टीम बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नौ विकेट पर 135 रन ही बना पायी. लेकिन कैरेबियाई टीम के गेंदबाजों ने ब्रिसबेन हीट को 18.4 ओवर में 110 रन पर समेटकर अपने स्कोर का अच्छी तरह से बचाव किया.
त्रिनिदाद एवं टोबैगो के रामपाल ने 3.4 ओवर में 14 रन देकर चार विकेट प्राप्त किये. रेयाद एमरिट और सुनील नारायण ने दो दो विकेट झटके जबकि सैमुअल बद्री को एक विकेट मिला.
बर्न्स के अलावा पीटर फोरेस्ट ने 16 और डेनियल क्रिस्टियन ने 13 रन बनाये. बेन कटिंग ने 17 रन की पारी खेली, उन्होंने 10 गेंद में दो चौके और एक छक्के से अंतिम ओवरों तेजी से रन बटोरने की कोशिश की लेकिन वह 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर गफलत में रन आउट हुए. वह आउट होने वाले आठवें खिलाड़ी थे.