10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी क्रम पर उतरने को तैयार : पुजारा

कोलकाता : चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि यार्कशर काउंटी टीम के साथ खेलकर उसने अपनी बल्लेबाजी में कमजोरियों से निजात पाई है और अब बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरु हो रहे टेस्ट में वह किसी भी क्रम पर उतरने को तैयार हैं. पिछले साल विदेशी सरजमीं पर पुजारा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये […]

कोलकाता : चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि यार्कशर काउंटी टीम के साथ खेलकर उसने अपनी बल्लेबाजी में कमजोरियों से निजात पाई है और अब बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरु हो रहे टेस्ट में वह किसी भी क्रम पर उतरने को तैयार हैं.

पिछले साल विदेशी सरजमीं पर पुजारा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे लेकिन इस बार उसकी भरपाई करने को बेताब है. उन्‍होंने टीम की रवानगी से पहले मीडिया से बातचीत में कहा, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका. मैं 30, 40 के स्कोर पर आउट हो रहा था. मैने इसके बाद अपने पिता से बात की जो मेरे कोच भी हैं. मैने राहुल (द्रविड) से भी बात की और मुझे अपनी गलतियां पता चली. मैने यार्कशर में चुनौतीपूर्ण हालात में खेला और अपनी गलतियों से पार पाया.

यह पूछने पर कि फातुल्लाह के हालात इंग्लिश हालात से अलग होंगे, उन्होंने कहा, मैनें वापिस लौटने के बाद भारतीय पिचों पर काफी अभ्यास किया. मैने यार्कशर के लिये खेलने का पूरा लुत्फ उठाया. मैने बहुत कुछ सीखा और चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेलने का फायदा मिला.
पुजारा ने कहा कि वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी को तैयार हैं. उन्होंने कहा, बतौर बल्लेबाज मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आपको टीम की जरुरत के अनुसार खुद को ढालना चाहिये. मैने कई साल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की लेकिन अब मैं किसी भी क्रम पर उतरने को तैयार हूं.
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि टेस्ट प्रारुप में खुद को ढालना कठिन नहीं होगा लेकिन बांग्लादेशी पिचों पर बल्लेबाजी काफी मुश्किल होगी. उन्होंने कहा, टेस्ट और टी20 एकदम अलग है. लाल गेंद से अभ्यास और हालात के अनुकूल ढलना जरुरी है. बांग्लादेश के हालात में गेंदबाजी कठिन होगी लेकिन हमें एक ईकाई के रुप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें