कराची : भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय खेल संबंध स्थापित हो, तो अच्छा होगा, लेकिन हम दोनों देशों के बोर्ड से संबंधित मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकते. यह कहना है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन का.
रिचर्डसन ने एक्सप्रेस समाचार पत्र से कहा, हमें अहसास है कि पाकिस्तान और भारत के बीच नियमित मैच विश्व क्रिकेट के लिए कितने अहम हैं लेकिन दुर्भाग्य से आईसीसी इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता क्योंकि यह पूरी तरह से दो बोर्ड के बीच का द्विपक्षीय मसला है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के मैचों में दर्शकों की काफी दिलचस्पी होती है और यह खेल के रूप में क्रिकेट के लिए शानदार है.
रिचर्डसन ने कहा, हमने यहां तक कि आईसीसी प्रतियोगिताओं में उनके मैचों को लेकर रुचि और हाईप देखी है लेकिन नयी संचालन प्रणाली के अनुसार अब द्विपक्षीय दौरों पर व्यक्तिगत बोर्ड फैसला करते हैं और आईसीसी सिर्फ मैच अधिकारियों की नियुक्ति के लिए जिम्मेदार है.