नयी दिल्ली:मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज विराट कोहली 26 सितंबर से इंदौर में होने वाली एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्राफी में दिल्ली की 16 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे. टीम में सीनियर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर भी शामिल हैं. भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी शिखर धवन को उनकी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के चैंपियन्स लीग टी20 के मुख्य ड्रा में पहुंचने के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है लेकिन इंग्लिश काउंटी में खेल रहे गंभीर को टीम में जगह दी गयी है.
गंभीर अभी इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में एसेक्स की तरफ से खेल रहे हैं.चेतन चौहान की अगुवाई में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की सीनियर चयनसमिति ने आज टीम का चयन किया. दिल्ली विजय हजारे ट्राफी चैंपियन होने के कारण इस टूर्नामेंट में खेलेगा. उसका पहला मैच 26 सितंबर को इंडिया ब्लू से होगा. इसके बाद वह 28 जुलाई को इंडिया रेड से भिड़ेगी. फाइनल 29 अक्तूबर को खेला जाएगा.दिल्ली की टीम इस प्रकार है .. विराट कोहली ( कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, मिथुन मन्हास, आशीष नेहरा, रजत भाटिया, पुनीत बिष्ट ( विकेटकीपर ), सुमित नारवाल, परविंदर अवाना, मिलिंद कुमार, जागृति आनंद, मोहित शर्मा, वरुण सूद, मनन शर्मा, उन्मुक्त चंद और पवन सुयाल.