नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली को जल्द ही देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल बीएसएफ का नया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया जायेगा. कोहली को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपने ढाई लाख सैन्य बलों का मनोबल बढ़ाने के लिये ब्रांड एम्बसेडर बनाने का फैसला किया है जो पाकिस्तान और बांग्लादेश की भारतीय सीमा पर तैनात रहते हैं.सूत्रों ने कहा कि इस शीर्ष बल्लेबाज को राष्ट्रीय राजधानी में इस हफ्ते के अंत में एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा और बीएसएफ परिवार में शामिल किया जायेगा.
बीएसएफ प्रमुख सुभाष जोशी और बल के अन्य सीनियर अधिकारी उनका ब्रांड एम्बेसडर के रुप में अधिकारिक स्वागत करेंगे तथा यह युवा क्रिकेटर अपने खेल के बारे में लोगों और अधिकारियों से बात करेगा. यह पहली बार है जब केंद्रीय अद्धसैनिक बल ने ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है.
कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पदार्पण टेस्ट खेला था और यह 25 वर्षीय बल्लेबाज तब से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उसने 2011 में भारत की विश्व कप जीत में भी अहम भूमिका निभायी थी.