रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपने घरेलू दर्शकों के सामने पहली बार ट्वेंटी – 20 मैच खेलने के लिए तैयार हैं.झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अधिकारी मनोज कुमार ने कहा, झारखंड के प्रशंसक पहली बार धौनी को रांची में टी20 मैच खेलते हुए देख सकते हैं.
धौनी ने यहां इस साल के शुरु में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था लेकिन यहां उन्होंने टी20 मैच नहीं खेला क्योंकि चेन्नई सुपरकिंग्स का इस साल के आईपीएल में रांची में कोई मैच नहीं था.धौनी चेन्नई के चैंपियन्स लीग के मैच समाप्त होने तक रांची में ही रहेंगे. चेन्नई को अपना पहला मैच 22 सितंबर को टाइटन्स से खेलना है.