21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक की टी ट्वेंटी टीम को पंजाब छोड़ने का फरमान

चंडीगढ़:चैंपियंस लीग टूर्नामेंट खेलने भारत पहुंची पाकिस्तान की टी-20 टीम फैसलाबाद वूल्व्स फिर मुश्किलों में दिख रही है. किसी तरह आखिरी वक्त में वीजा हासिल करने कामयाब रही फैसलाबाद वूल्व्स को चंडीगढ़ होटल छोड़ने को कहा गया है. पाक टीम को बताया गया कि उन्हें चंडीगढ़ में ठहरने की इजाजत नहीं है. दरअसल, इन खिलाड़ियों […]

चंडीगढ़:चैंपियंस लीग टूर्नामेंट खेलने भारत पहुंची पाकिस्तान की टी-20 टीम फैसलाबाद वूल्व्स फिर मुश्किलों में दिख रही है. किसी तरह आखिरी वक्त में वीजा हासिल करने कामयाब रही फैसलाबाद वूल्व्स को चंडीगढ़ होटल छोड़ने को कहा गया है.

पाक टीम को बताया गया कि उन्हें चंडीगढ़ में ठहरने की इजाजत नहीं है. दरअसल, इन खिलाड़ियों को सिर्फ मोहाली में ठहरने का वीज़ा दिया गया था, जहां पर मंगलवार को उन्हें पहला मैच खेलना है.

फैसलाबाद वुल्व्स की कप्तानी पाकिस्तान के टेस्ट कैप्टन मिस्बा-उल-हक ही कर रहे हैं. शनिवार को इस टीम को चंडीगढ़ के होटेल से निकलकर मोहाली में पीसीए स्टेडियम के क्लब हाउस में शिफ्ट होना पड़ा. यह सब इसलिए हुआ, क्योंकि इनके वीजा में चंडीगढ़ में ठहरने की इजाजत नहीं दी गई थी और वीजा सिर्फ मोहाली के लिए मिला था. आमतौर पर पाकिस्तान से मोहाली आने वाली टीमों को चंडीगढ़ का वीजा भी दिया जाता है, लेकिन भारतीय अथॉरिटीज़ की लापरवाही की वजह से उन्हें सिर्फ मोहाली का ही वीजा मिला.

पीसीए के संयुक्त सचिव जी. एस. वालिया ने यहां मीडिया को बताया कि पीसीए ने उन्हें रविवार को क्लबहाउस में ठहराया है. चंडीगढ़ के लिए वीजा मान्य कराने के लिए बीसीसीआई विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के साथ संपर्क में है. हमें उम्मीद है कि मामला सुलझा लिया जाएगा. उन्हें फिर से चंडीगढ़ के होटल में ठहराया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें