21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डियागो माराडोना ने फीफा अध्यक्ष को बताया तानाशाह

लंदन : अजेंर्टीना के दिग्गज फुटबालर डियागो माराडोना ने फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर की कडी आलोचना करते हुए उन्हें तानाशाह करार दिया और उनके पांचवीं बार विश्व फुटबाल की सर्वोच्च संस्था का प्रमुख बनने की कवायद की खिल्ली उड़ायी. ब्लाटर 1998 से फीफा अध्यक्ष पद पर काबिज हैं. इस बार उनका मुकाबला जोर्डन के प्रिंस […]

लंदन : अजेंर्टीना के दिग्गज फुटबालर डियागो माराडोना ने फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर की कडी आलोचना करते हुए उन्हें तानाशाह करार दिया और उनके पांचवीं बार विश्व फुटबाल की सर्वोच्च संस्था का प्रमुख बनने की कवायद की खिल्ली उड़ायी. ब्लाटर 1998 से फीफा अध्यक्ष पद पर काबिज हैं. इस बार उनका मुकाबला जोर्डन के प्रिंस अली बिन अल हुसैन से है. अपने कार्यकाल के दौरान ब्लाटर की लगातार आलोचना होती रही है और अब माराडोना ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.

माराडोना ने द टेलीग्राफ से कहा, हम लोग जो फुटबाल की बहुत अधिक परवाह करते हैं, उनके लिए सेप ब्लाटर के रहते हुए फीफा एक कलंक और दर्दनाक शर्मिंदगी बन गया है. कोई भी खुलकर ब्लाटर का समर्थन नहीं कर रहा है लेकिन अधिकतर मानते हैं कि वह पांचवी बार जीत जायेगा। पांचवें कार्यकाल की पूरी धारणा ही मूर्खतापूर्ण लगती है. ह्णह्ण उन्होंने कहा, ह्यह्यकोई भी यह तर्क नहीं दे रहा है कि वह इस पद के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति है और जीत का हकदार है.

हमारे पास जिंदगी भर के लिए एक तानाशाह है. मैं ब्लाटर को बर्फ से बना इंसान कहता हूं क्योंकि उसमें प्रेरणा और जुनून की कमी है जो कि फुटबाल की जान होती हैं. यदि अंतरराष्ट्रीय फुटबाल यही चेहरा है तो फिर हम बहुत बुरे स्थान पर हैं. फीफा अध्यक्ष पद के लिये चुनाव शुक्रवार को ज्यूरिख में होगा. फीफा के 209 सदस्य हैं और बहुमत हासिल करने वाला अध्यक्ष बनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें