14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लैंड में एक पारी में अतिरक्त रनों का बना नया रिकार्ड

लंदन : इंग्लैंड ने लार्ड्स में पहले टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में कुल 67 अतिरिक्त रन दिये जो इंग्लैंड की सरजमीं पर नया रिकार्ड है. इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 389 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 523 रन बनाये. उसकी तरफ से तीसरा बड़ा स्कोर अतिरिक्त रनों […]

लंदन : इंग्लैंड ने लार्ड्स में पहले टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में कुल 67 अतिरिक्त रन दिये जो इंग्लैंड की सरजमीं पर नया रिकार्ड है. इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 389 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 523 रन बनाये. उसकी तरफ से तीसरा बड़ा स्कोर अतिरिक्त रनों था. इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर को इस दौरान बाई रन रोकने के लिये भी जूझना पड़ा क्योंकि इन अतिरिक्त रनों में 26 रन बाई के थे.

इससे पहले इंग्लैंड की सरजमीं पर एक पारी में सर्वाधिक अतिरिक्त रन देने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के नाम पर था जिसने 1995 में मैनचेस्टर में 64 अतिरिक्त रन दिये थे. इंग्लैंड की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक अतिरिक्त रन देने का रिकार्ड 74 रन का है जो उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2009 में पोर्ट ऑफ स्पेन में दिये थे. टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक अतिरिक्त रन देने का ओवरआल रिकार्ड भारत के नाम पर है. उसने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में बेंगलूर में 76 अतिरिक्त रन दिये थे.

एक पारी में सबसे अधिक बाई रन गंवाने का रिकार्ड वैसे इंग्लैंड के नाम पर ही है. उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में 1934 में 37 बाई रन दिये थे. इंग्लैंड के नियमित विकेटकीपर लेस एम्स पीठ दर्द के कारण उस पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर पाये थे. उनकी जगह फ्रैंक वूली ने विकेटकीपिंग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें