लंदन : इंग्लैंड ने लार्ड्स में पहले टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में कुल 67 अतिरिक्त रन दिये जो इंग्लैंड की सरजमीं पर नया रिकार्ड है. इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 389 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 523 रन बनाये. उसकी तरफ से तीसरा बड़ा स्कोर अतिरिक्त रनों था. इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर को इस दौरान बाई रन रोकने के लिये भी जूझना पड़ा क्योंकि इन अतिरिक्त रनों में 26 रन बाई के थे.
इससे पहले इंग्लैंड की सरजमीं पर एक पारी में सर्वाधिक अतिरिक्त रन देने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के नाम पर था जिसने 1995 में मैनचेस्टर में 64 अतिरिक्त रन दिये थे. इंग्लैंड की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक अतिरिक्त रन देने का रिकार्ड 74 रन का है जो उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2009 में पोर्ट ऑफ स्पेन में दिये थे. टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक अतिरिक्त रन देने का ओवरआल रिकार्ड भारत के नाम पर है. उसने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में बेंगलूर में 76 अतिरिक्त रन दिये थे.