इंडियन प्रीमियर लीग का आठवां संस्करण अपने अगले पड़ाव की ओर है. लीग मैच के बाद आज से प्लेऑफ के मुकाबले होने हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज पहला प्लेऑफ का मैच होना है. दोनों टीमों में से जो भी टीम आज जीतेगी वह फाइनल में पहुंच जाएगी.
आईपीएल का फाइनल मुकाबला 24 मई को कोलकाता में होना है. जो भी टीम फाइनल में खेलेगी वह माला-माल हो जाएगी. विजेता टीम को 150 मिलियन दी जाएगी. वहीं उपविजेता टीम को 100 मिलियन राशी दी जाएगी. तीसरे स्थान वाली टीम को 75 मिलियन की राशी दी जाएगी.
आईपीएल के सातवें संस्करण में विजेता टीम को जो भी राशी दी गयी थी उसकी तुलना में इस बार लगभग 10 गुना अधिक दी जाएगी. सातवें संस्करण में विजयी टीम को मात्र 15 करोड़ रुपये दिये गये थे. वहीं उपविजेता टीम को 8 करोड़ मिला था. तीसरे स्थान वाली टीम को 5 करोड़ रुपये दिये गये थे.