13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैंपियंस लीग:पाक टी-20 टीम को वीजा नहीं

नयी दिल्ली: भारत ने पाकिस्तानी टीम ‘फैसलाबाद वोल्व्स’ को चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए वीजा देने से इंकार कर दिया है. यह टूर्नामेंट 17 सितंबर से शुरु होगा.पाकिस्तानी टीम को वीजा नहीं देने का फैसला हाल ही में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम के उल्लंघन के परिप्रेक्ष्य में आया है. संघर्षविराम […]

नयी दिल्ली: भारत ने पाकिस्तानी टीम ‘फैसलाबाद वोल्व्स’ को चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए वीजा देने से इंकार कर दिया है. यह टूर्नामेंट 17 सितंबर से शुरु होगा.पाकिस्तानी टीम को वीजा नहीं देने का फैसला हाल ही में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम के उल्लंघन के परिप्रेक्ष्य में आया है. संघर्षविराम उल्लंघन के कारण दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया था.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत एहतियात बरतते हुए सरकार ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के वीजा को मंजूरी नहीं दी. राष्ट्रीय टीम के कप्तान मिसबाह उल हक के नेतृत्व वाली फैसलाबाद टीम को 17 सितंबर से शुरु हो रहे चैम्पियंस लीग के क्वालीफाइंग दौर में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया था.

नियंत्रण रेखा पर तनाव पैदा होने से पहले चैम्पियन्स लीग टी20 में फैसलाबाद टीम की शिरकत पक्की थी. पिछले साल बीसीसीआई ने पाकिस्तान के घरेलू टी20 चैम्पियन सियालकोट स्टालियंस को दक्षिण अफ्रीका में हुई चैम्पियन्स लीग के लिए आमंत्रित किया था. सियालकोट की टीम हालांकि मुख्य राउंड में क्वालीफाई नहीं कर पायी थी.

राष्ट्रीय स्तर पर टी20 चैम्पियन बनने के कारण फैसलाबाद वोल्व्स को चैम्पियंस लीग में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला था. पिछले महीने भारत ने पाकिस्तान के एक धार्मिक समूह को उर्स में शामिल होने के लिए वीजा देने से इंकार कर दिया था. उन्हें वीजा देने से इंकार करने की वजह भी सुरक्षा से जुडी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें