लंदन : इंग्लैंड की टीम में वापसी का अपना सपना टूटने के बाद आक्रामक बल्लेबाज केविन पीटरसन आईपीएल-8 के प्लेऑफ की दौड शुरु होने के साथ ही हैदराबाद सनराइजर्स टीम का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एशेज से पहले राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे थे. खासकर सरे की तरफ से काउंटी क्रिकेट में लीसेस्टरशेर के खिलाफ तिहरा शतक लगाने के बाद उनकी उम्मीदें बढ गयी थीं लेकिन ईसीबी के नए निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस ने अविश्वास का हवाला देते हुए पीटरसन की वापसी की संभावनाएं खारिज कर दीं.
इंग्लिश क्रिकेट के निदेशक बनने के बाद अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में स्ट्रास ने तमाम अटकलों को खत्म करते हुए कहा था कि उनके पूर्व साथी पीटरसन की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का कोई रास्ता नहीं बचा है. हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उन पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है लेकिन वे पीटरसन को भविष्य के बारे में किसी तरह का आश्वासन नहीं दे सकते हैं.
पीटरसन ने कहा कि उन्हें यह बताकर गुमराह किया गया कि उनके पास इंग्लैंड की टीम में वापसी करने का मौका है और उन्हें लगता है कि ईसीबी ने उनके साथ ‘विश्वासघात’ किया. पीटरसन ने कहा, किसी ने मुझसे बात नहीं की. मैंने काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए बड़ी कीमत चुकाते हुए अपना आईपीएल अनुबंध छोड़ दिया. सरे के पास पैसे नहीं थे कि वे मुझे दे सकें इसलिए मैंने कहा कि मैं पैसे लिए बिना खेलूंगा और मेरे साथ धोखा किया गया. उन्हें पता था कि मुझे मौका नहीं दिया जाएगा.
सनराइजर्स आईपीएल-8 से पहले बेंगलूरु में हुई नीलामी में पीटरसन के लिए दो करोड रुपये देने पर सहमत हुआ था लेकिन पीटरसन ने इंग्लैंड टीम में वापसी के उद्देश्य से काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए उनके साथ समझौता किया. वह अब सनराइजर्स के लिए खेलना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, आईपीएल अनुबंध से मुझे रिलीज करने के समझौते के तहत हैदराबाद सनराइजर्स को टूर्नामेंट के अंतिम दौर में मुझे वापस बुलाने का अधिकार है, इसलिए उनके अनुरोध पर मैं शुक्रवार को भारत जाउंगा. इससे मुझे ठीक होने का और यह आकलन करने का मौका मिलेगा कि मैं आगे क्या करुं. मुझे बहुत अफसोस है कि मैं इंग्लैंड की शर्ट नहीं पहन पाउंगा.
लीग मैचों की अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों में शामिल सनराइजर्स प्लेऑफ में जगह बनाने की होड में शामिल है. टीम प्रबंधन ने पीटरसन की वापसी को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं जतायी है लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि डेविड वार्नर के नेतृत्व वाली टीम पीटरसन को अपना हिस्सा बनाने के लिए आतुर होगी.