सिडनी : तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के कमर के स्ट्रैस फ्रैक्चर के कारण लंबे समय तक आस्ट्रेलियाई टीम से बाहर रहने की आशंका है जिससे टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को एक और झटका लगा है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने आज यह जानकारी दी.स्टार्क को इस महीने की शुरुआत में कमर में सूजन के कारण इंग्लैंड में आस्ट्रेलिया की एकदिवसीय श्रृंखला को छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा था और उनकी इस चोट की पुष्टि होने से क्रिकेट आस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ गई है.
सीए के मुख्य मेडिकल अधिकारी जस्टिन पाओलोनी ने बयान में कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया लौटने के बाद मिशेल स्टार्क के स्कैन कराए गए और इसमें शुरुआती चरण के कमर के स्ट्रैस फ्रैक्चर का पता चला है.’’
पाओलोनी ने कहा, ‘‘जैकसन बर्ड कमर में सूजन के कारण स्वदेश लौटा था. उसे कोई बड़ी चोट नहीं लगी है लेकिन इसकी पुष्टि के लिए हम दो हफ्तों में स्कैन की समीक्षा करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि वह एशेज के दौरान (नवंबर में) उपलब्ध रहेगा.’’ इससे पहले आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन और पैट कमिंस को भी कमर में तकलीफ के कारण बाहर होना पड़ा था. पैटिनसन को भी स्ट्रैस फ्रैक्चर है जबकि कमिंस की चोट दोबारा उभर आई है जिसके कारण उन्हें अधिकांश 2013-14 घरेलू सत्र से बाहर रहने की संभावना है.