कराची : भारत के द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने से इनकार करने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को करीब 16 लाख डालर का नुकसान हुआ है. बजट दस्तावेजों के अनुसार पीसीबी को दुबई के प्रसारक ताज एंटरटेनमेंट नेटवर्क को 16 लाख डालर का भुगतान करना है क्योंकि उनके पिछले समझौते में भारत के साथ कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हुई है.
पीसीबी अधिकारी ने कहा, ‘‘भारत ने मुंबई हमलों के बाद से पाकिस्तान का दौरा करने या हमारे साथ तटस्थ स्थल पर खेलने पर सहमति नहीं जतायी है. इससे पीसीबी को बड़ा नुकसान हो रहा है. ’’