लंदन : भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने यार्कशायर काउंटी के लिए अर्धशतक जमाया जिसकी बदौलत काउंटी चैंपियन टीम ने नाटिंघमशायर के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच के दूसरे दिन वापसी की. पिछले मैच में वोर्सेस्टरशर के खिलाफ शून्य पर आउट हुए पुजारा ने इस मैच में बेहतर प्रदर्शन किया.
उन्होंने 59 रन बनाये जिसकी मदद से यार्कशर ने नाटिंघमशायर के पहली पारी के 428 रन के जवाब में तीन विकेट पर 226 रन बना लिये थे. पुजारा ने करीब तीन घंटे की अपनी पारी में नौ चौके लगाये. उन्होंने एलेक्स लीस ( 100 ) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की.वह इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर समित पटेल की गेंद पर बेन किट को कैच देकर आउट हुए.