हरारे : कप्तान मिसबाह उल हक के उम्दा अर्धशतक और उनके दो रन आउट की मदद से पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में आज यहां जिंबाब्वे को हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली.पाकिस्तान ने मिसबाह की 67 रन की पारी की मदद से छह विकेट पर 260 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद जिंबाब्वे को 40 ओवर में 152 रन पर समेटकर 108 रन से जीत दर्ज की.
इससे पहले श्रृंखला के निर्णायक मैच पर संदेह के बादल छा गए थे क्योंकि जिंबाब्वे के खिलाड़ियों ने वेतन और मैच फीस का भुगतान नहीं होने के कारण मैच का बहिष्कार करने की धमकी दी थी. घरेलू टीम के खिलाड़ियों ने हालांकि पहले टेस्ट से पूर्व की नई समय सीमा देने के बाद मैदान पर कदम रखा.
जिंबाब्वे के कप्तान ब्रैंडन टेलर ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद (54) और नासिर जमशेद (38) ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़कर टीम को धीमी लेकिन ठोस शुरुआत दिलाई.
तेज गेंदबाज तेंडाई चेतारा ने जमशेद को विकेटकीपर कप्तान टेलर के हाथों कैच कराया जबकि इसके बाद मोहम्मद हफीज रिटायर हर्ट हो गए. कामचलाउ गेंदबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 33वें ओवर में जब शहजाद को पवेलियन भेजा को पाकिस्तान का स्कोर सिर्फ 119 रन था. उमर अमीन ने इसके बाद तेजी से 33 रन बटोरकर रन गति को बढ़ाया.
मिसबाह ने 74 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर तेजी से रन जुटाए. सरफराज अहमद (22) और दोबारा बल्लेबाजी करने उतरे हफीज ने भी अंतिम ओवरों में कुछ आकर्षक शाट खेले जिससे टीम ने अंतिम 10 ओवर में 94 रन बटोरे. जिंबाब्वे की ओर से चेतारा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 48 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
इसके जवाब में जिंबाब्वे की टीम कभी लक्ष्य के आस पास पहुंचती हुई भी नजर नहीं आई. उसे दो अहम बल्लेबाजों के रन आउट होने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा. कप्तान ब्रैंडन टेलर 26 रन बनाने के बाद मिसबाह के सटीक निशाने का शिकार बने जबकि सीन विलियम्स को भी पाकिस्तान के कप्तान ने रन आउट किया.
जिंबाब्वे ने 23वें ओवर में 87 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद मैलकम वालेर और प्रास्पर उत्सेया ने छठे विकेट के लिए 58 रन जोड़े. उत्सेया के रन आउट होने से यह साझेदारी टूटी. वालेर आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे. उन्होंने 48 रन बनाए.