नार्थ साउंड : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के 399 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने 155 रन पर चार विकेट गंवा दिये. इंग्लैंड ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 341 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन सुबह पांच विकेट सिर्फ 58 रन के भीतर गंवा दिये. इसके बाद हालांकि गेंदबाजों ने बेजान पिच पर उम्दा प्रदर्शन करते हुए टीम को मैच में लौटाया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर शिवनारायण चंद्रपाल 29 और जर्मेन ब्लैकवुड 30 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की. इससे पहले मेजबान टीम ने चार विकेट 99 रन पर गंवा दिये थे.
वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज केमार रोच ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए बटलर और ब्राड के विकेट लिये. उन्हांेने 94 रन देकर चार विकेट चटकाये. कल के स्कोर पांच विकेट पर 341 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की पारी लंच से 20 मिनट पहले खत्म हो गयी.