9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लैंड की 399 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने चार विकेट के नुकसान पर बनाये 155 रन

नार्थ साउंड : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के 399 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने 155 रन पर चार विकेट गंवा दिये. इंग्लैंड ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 341 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन सुबह पांच विकेट सिर्फ 58 रन […]

नार्थ साउंड : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के 399 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने 155 रन पर चार विकेट गंवा दिये. इंग्लैंड ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 341 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन सुबह पांच विकेट सिर्फ 58 रन के भीतर गंवा दिये. इसके बाद हालांकि गेंदबाजों ने बेजान पिच पर उम्दा प्रदर्शन करते हुए टीम को मैच में लौटाया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर शिवनारायण चंद्रपाल 29 और जर्मेन ब्लैकवुड 30 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की. इससे पहले मेजबान टीम ने चार विकेट 99 रन पर गंवा दिये थे.

स्टुअर्ट ब्राड ने क्रेग ब्रेथवेट और मर्लोन सैमुअल्स के बीच तीसरे विकेट की 47 रन की साझेदारी तोड़ी. उन्होंने सैमुअल्स को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपकवाया. बटलर का यह दिन का तीसरा कैच था. ब्रेथवेट ( 39 ) ने ट्रेडवेल की गेंद पर स्लिप में क्रिस जोर्डन को कैच दिया. इससे पहले डेवोन स्मिथ 11 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का 381वां टेस्ट शिकार बने. एंडरसन इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से तीन विकेट दूर हैं.

वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज केमार रोच ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए बटलर और ब्राड के विकेट लिये. उन्हांेने 94 रन देकर चार विकेट चटकाये. कल के स्कोर पांच विकेट पर 341 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की पारी लंच से 20 मिनट पहले खत्म हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें