10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी बल्लेबाजी से दीपक हुड्डा ने किया स्मिथ और फाकनर को प्रभावित

पुणे : बडौदा की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने आईपीएल में अपने पहले मैच में ही अपने विस्फोटक तेवरों से राजस्थान रायल्स के अपने कार्यवाहक कप्तान स्टीवन स्मिथ और आलराउंडर जेम्स फाकनर को अपना कायल बना दिया. अगले 19 अप्रैल को अपना 20वां जन्मदिन मनाने जा रहे हुड्डा […]

पुणे : बडौदा की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने आईपीएल में अपने पहले मैच में ही अपने विस्फोटक तेवरों से राजस्थान रायल्स के अपने कार्यवाहक कप्तान स्टीवन स्मिथ और आलराउंडर जेम्स फाकनर को अपना कायल बना दिया.

अगले 19 अप्रैल को अपना 20वां जन्मदिन मनाने जा रहे हुड्डा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ केवल 15 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 30 रन बनाये जिससे रायल्स शुरुआती झटकों से उबरने में सफल रहा. उन्होंने फाकनर (46) के साथ छठे विकेट के लिये 51 रन की साझेदारी की.

स्मिथ ने रायल्स की 26 रन से जीत के बाद कहा, हुड्डा ने अपने पहले मैच में ही बेहतरीन बल्लेबाजी की. फाकनर ने भी शानदार खेल दिखाया. फाकनर ने तीन विकेट भी लिये और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया लेकिन वह भी हुड्डा की तारीफ करने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा, हुड्डा ने शानदार बल्लेबाजी की. यह देखकर अच्छा लगा कि उसने अपने पहले मैच में बहुत आत्मविश्वास दिखाया.
स्मिथ ने संजू सैमसन की भी तारीफ की जिन्होंने दो खूबसूरत रन आउट किये. उन्होंने कहा, वह छोटे कद का बेहतरीन खिलाडी है. हमें उससे भविष्य में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. चोटिल शेन वाटसन की जगह टीम की कप्तानी कर रहे स्मिथ ने कहा, किंग्स इलेवन पर जीत दर्ज करना अच्छा रहा. मुझे पूरा विश्वास है कि वह (वाटसन) जल्द ही फिट हो जाएगा. हम अपनी टीम का सही संयोजन तैयार करेंगे और शुरु में जीत दर्ज करना अच्छा रहा. किंग्स इलेवन के कप्तान जार्ज बेली ने स्वीकार किया कि बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना सही नहीं था.
उन्होंने कहा, हमने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे मैं काफी खुश था. हम कुछ मौकों का फायदा उठा सकते थे लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. बाद में दो रन आउट होने से हमें काफी नुकसान पहुंचा. हमने अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया लेकिन लगता है कि यह सही नहीं था. बेली ने फाकनर की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, स्टीवन स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और जेम्स फाकनर भी अच्छी बल्लेबाजी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें