21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट के लिये मेरा जुनून ही है वापसी : युवराज

नई दिल्ली : कैंसर से उबरकर भारतीय टीम में लौटने के एक साल बाद युवराज सिंह फिर वापसी की तैयारी में जुटे हैं और पिछले बारह महीने में कई उतार चढाव देख चुके इस चैम्पियन क्रिकेटर का मानना है कि देश के लिये खेलने का जुनून लगातार उन्हें वापसी के लिये प्रेरित करता है.कैंसर से […]

नई दिल्ली : कैंसर से उबरकर भारतीय टीम में लौटने के एक साल बाद युवराज सिंह फिर वापसी की तैयारी में जुटे हैं और पिछले बारह महीने में कई उतार चढाव देख चुके इस चैम्पियन क्रिकेटर का मानना है कि देश के लिये खेलने का जुनून लगातार उन्हें वापसी के लिये प्रेरित करता है.कैंसर से उबरने के बाद युवराज ने पिछले साल सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच के जरिये भारतीय टीम में वापसी की लेकिन आईपीएल में चोटिल होने के बाद से वह टीम से बाहर हैं.

पिछले दिनों फ्रांस में छह सप्ताह फिटनेस पर कड़ी मेहनत करके लौटे युवराज अब घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के दम पर वापसी की कोशिश में जुटे हैं. युवराज ने कहा ,‘‘ पिछला एक साल मेरे लिये काफी कठिन रहा. मैने काफी उतार चढाव देखे. विश्व कप से पहले चोट , विश्व कप के बाद कैंसर का पता चलना और फिर वापसी के बाद टीम से बाहर होना , ये सभी कठिन चुनौतियां थी. लेकिन हर बार क्रिकेट के लिये मेरा जुनून मुझे वापसी को प्रेरित करता रहा.’’

विश्व कप 2011 में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे इस हरफनमौला ने कहा ,‘‘ वापस आकर खेलने का जज्बा मेरे भीतर से कभी गया ही नहीं. उसी ने मुझे इन चुनौतियों का सामना करने की उर्जा दी. पिछले दो तीन साल में मेरे शरीर ने भीतर से इतना अच्छा महसूस नहीं किया, जितना अब कर रहा हूं. मैने आफ सीजन ट्रेनिंग में काफी मेहनत की है और उम्मीद है कि उसका नतीजा मैचों में देखने को मिलेगा , चाहे घरेलू हो या अंतरराष्ट्रीय.’’

आलोचना को खिलाड़ी की जिंदगी का हिस्सा बताते हुए युवराज कहा कि 13 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद अब वे इससे ज्यादा प्रभावित नहीं होते. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं पिछले 13 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं. उतार और चढाव हर खिलाड़ी के कैरियर का हिस्सा होता है और इसके लिये तैयार रहना होता है. भारत में जब आपका खराब समय चल रहा हो तो लोग अधिक आलोचना करते हैं लेकिन मेरा पूरा ध्यान अपने खेल और अभ्यास पर है.’’

युवराज ने कहा ,‘‘ कैंसर के बाद छह महीने रिकवरी में लगे और शरीर को दमखम वापिस लाने में काफी समय लगा. डाक्टरों ने कहा था कि मुझे 14 से 18 महीने लगेंगे. अब इतना समय हो गया है. फ्रांस में की गई ट्रेनिंग से काफी फायदा मिला.’’

तेज गेंदबाज जहीर खान के साथ फ्रांस में अभ्यास के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ वहां फोकस पूरा फिटनेस पर था. क्रिकेट, मीडिया और सब बातों से ध्यान हमने पूरी तरह हटा दिया था. जहीर और मैं एक दूसरे को प्रेरित करते रहते थे कि हमें काफी मेहनत करनी है. हम कसरत के समय एक दूसरे की गलतियां ठीक करते थे. ट्रेनिंग काफी थकाउ थी और बीच में हम कभी मूड हल्का करने के लिये फिल्में भी देखते थे.’’

युवराज ने इस अभ्यास से आये सबसे बड़े बदलाव के बारे में कहा ,‘‘ मुझे लग रहा था कि मेरी चपलता कम हो रही है. भागने और रिएक्ट करने में तेजी कम हो रही थी लिहाजा उस पर मेहनत करना जरुरी था. मैं आईपीएल में फिट था लेकिन कमर की चोट के कारण फिर मुझे संघर्ष करना पड़ा. अब मैं पहले की तरह महसूस कर रहा हूं और सारे प्रारुप खेलने को तैयार हूं.’’ टीम में वापसी के लिये युवा खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा के बारे में युवराज ने कहा कि उन्हें अपनी क्षमता पर पूरा विश्वास है.

उन्होंने कहा ,‘‘ सीनियर हो या जूनियर, टीम में जगह बनाने के लिये मेहनत करनी पड़ती है. मुझे 13 साल हो गए भारत के लिये खेलते हुए. मुझे अपनी क्षमता पर पूरा विश्वास है और उम्मीद है कि अच्छा खेलकर जल्द ही टीम में वापसी करुंगा.’’ युवराज की नजरें अब सितंबर में होने वाली चैलेंजर ट्राफी पर है लेकिन उससे पहले मौका मिलने पर वह कुछ स्थानीय मैच खेलना चाहते हैं.

उन्होंने कहा ,‘‘ सितंबर में चैलेंजर ट्राफी है. उससे पहले मौका मिलने पर कुछ स्थानीय मैच खेलूंगा. फिर अक्तूबर में दलीप ट्राफी है. आस्ट्रेलिया सीरिज है और अगर उसमें नहीं खेल सका तो अक्तूबर नवंबर में रणजी ट्राफी खेलूंगा.’’

कैंसर के बाद जिंदगी की कद्र करना सीखे युवराज ने कहा कि कभी हार न मानना उनका फलसफा रहा है और वह यही संदेश लोगों को भी देना चाहते हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे मेरे पिता ने कभी हार नहीं मानना सिखाया है. मैं लोगों को भी यही कहना चाहता हूं कि किसी भी लड़ाई को जीता जा सकता है. कैंसर से मिली जीत मेरे लिये बहुत प्रेरणास्पद रही और उम्मीद है कि लोग भी इससे प्रेरित होंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें