नयी दिल्ली : महान स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना का मानना है कि विश्व कप में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन लगातार इस लय को बरकरार रखने के लिये भारत के अच्छे तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के बडे पूल की जरुरत है.
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और त्रिकोणीय वनडे श्रृंखला में काफी आलोचना झेलने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके सात मैचों में 70 विकेट लिये थे. प्रसन्ना ने कहा , अगले विश्व कप की तैयारी अभी से शुरु हो जानी चाहिये. भारत के पास टीम को आगे ले जाने का अच्छा मौका है. मुझे लगता है कि बल्लेबाजों में अधिकांश इंग्लैंड में होने वाले अगले विश्व कप तक खेलेंगे.
उन्होंने कहा , गेंदबाजी में अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया और वह अगले चार साल और खेल सकता है. भारत को उसके साथ अच्छे लेग स्पिनर की जरुरत है. इसके अलावा तेज गेंदबाजों का भी बडा पूल होना चाहिये. उन्होंने कहा , हमें और तेज गेंदबाजों की जरुरत है. इसके अलावा एक अच्छा लेग स्पिनर भी चाहिये. शमी और मोहित ने टूर्नामेंट में उम्दा गेंदबाजी की. उन्हें यह भी लगता है कि महेंद्र सिंह धौनी शायद अगला विश्व कप नहीं खेल सकेंगे लिहाजा टेस्ट कप्तान विराट कोहली को टीम मसलों में अधिक जिम्मेदारी लेनी चाहिये.
प्रसन्ना ने कहा , कोहली को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह टीम की धुरी हैं. उसे अपनी बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी पर भी मेहनत करनी होगी. वह अच्छा खिलाड़ी है लेकिन कई बार उसे अपनी आक्रामकता पर काबू रखना चाहिये.
उन्होंने कहा , मसलन सेमीफाइनल में पारी की शुरुआत में मिशेल जानसन की गेंद पर वह पूल शॉट खेलने की जरुरत नहीं थी. अगर वह टिका रहता तो भारत जीत भी सकता था. प्रसन्ना ने कहा कि भारतीय टेस्ट टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिये ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में खेलना होगा. उन्होंने कहा , भारत और उपमहाद्वीप में खेलने का ज्यादा फायदा नहीं हो रहा है.