नयी दिल्ली : बिहार क्रिकेट संघ के सचिव आदित्य वर्मा ने आज बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर इन दोनों से आईसीसी चेयरमैन के ताकतवर पद से एन श्रीनिवासन का नामांकन वापस लेने को कहा.
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में याचिकाकर्ता वर्मा ने पत्र में लिखा, बंबई उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील लंबित रहने के दौरान माननीय उच्चतम न्यायालय ने न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल के नेतृत्व में स्वतंत्र जांच पैनल का गठन किया था और 28 मार्च 2014 के आदेश के जरिये एन श्रीनिवासन को निर्देश दिया था कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं करें. इसके बावजूद बीसीसीआई ने एन श्रीनिवासन को आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकित किया क्योंकि नामांकन की पारी बीसीसीआई की थी.
बीसीसीआई ने संस्था की अखंडता की कोई परवाह नहीं की और उसने ऐसे व्यक्ति के नामांकन में कोई हिचक नहीं दिखाई जिसे उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर काम नहीं करने को कहा है. उन्होंने कहा, यह फैसला बीसीसीआई के नये पदाधिकारियों के चुनाव से पहले किया गया था और अब नये पदाधिकारियों ने पद संभाल लिया है इसलिए आग्रह है कि संस्थागत अखंडता को बनाए रखने और माननीय उच्चतम न्यायालय के प्रति बीसीसीआई के सम्मान को दिखाने के लिए आईसीसी चेयरमैन पद से श्रीनिवासन का नाम वापस लेने के लिए बीसीसीआई की आम सभा की आपात बैठक बुलाई जाए.
पत्र में साथ ही कहा गया कि नये पदाधिकारियों के चुनाव से पहले ही दो मार्च को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में आईसीसी चेयरमैन पद के लिए बीसीसीआई के नामित व्यक्ति के रुप में श्रीनिवासन के नामांकन को स्वीकृति दे दी गई.