पर्थ : भारत में यदि आप क्रिकेट पिच के करीब टहल रहे तो फिर आपकी खैर नहीं लेकिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (वाका) ने आज खुद ही पहल करके भारतीय पत्रकारों को यहां की पिच को दिखाया जिसे दुनिया का सबसे तेज पिच माना जाता है. क्यूरेटर मैथ्यू पेज और मीडिया मैनेजर ग्लेन फोरमैन लगभग दस पत्रकारों को लेकर पिच दिखाने के लिये गये.
क्यूरेटर पेज ने आपसी बातचीत में हालांकि साफ कर दिया कि वह यह नहीं बताएंगे कि इस पिच पर कितने रन बनेंगे. उन्होंने कहा, कृपा करके यह सवाल नहीं करें कि इस पिच पर कितने रन बनेंगे क्योंकि यह आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक नियमों के विरुद्ध है. पेज ने हालांकि यह जरुर बताया कि वाका की पिच को कैसे तैयार किया गया है. यह पिच लाल मिट्टी के कारण कडी बनती है. इस मिट्टी को वारुना से लाया जाता है.