10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ जीत को कोहली ने कैरियर की सबसे बड़ी जीत बताया

एडिलेड: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने क्रिकेट विश्व कप में आज यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत को अपने करियर की सबसे बडी जीत में से एक करार देते हुए कहा कि वह इस शानदार जीत में अपनी भूमिका निभाकर खुश हैं. एडिलेड ओवल में भारत की 76 रन की जीत के […]

एडिलेड: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने क्रिकेट विश्व कप में आज यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत को अपने करियर की सबसे बडी जीत में से एक करार देते हुए कहा कि वह इस शानदार जीत में अपनी भूमिका निभाकर खुश हैं.
एडिलेड ओवल में भारत की 76 रन की जीत के दौरान 107 रन की पारी खेलकर मैन आफ द मैच बने कोहली ने कहा, संभवत: मेरे करियर की अब तक की सबसे बडी जीत में से एक.

विश्व कप की शुरुआत करने का शानदार तरीका. पाकिस्तान के खिलाफ बडा मैच और शानदार संघर्ष देखने को मिला. उन्होंने कहा, जब आप अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हो तो अपेक्षाएं होती हैं. मैं इन अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा क्योंकि मुझे हारना पसंद नहीं है और मैं जज्बे के साथ खेलता हूं.

मुझे दबाव और अपेक्षाएं पसंद हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के दबाव के बारे में पूछने पर और वह भी विश्व कप में जहां भारत ने सभी छह मैच जीते हैं, कोहली ने कहा, पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल रहे. होटल में काफी लोगों ने काफी काम किया. कोहली से जब उनकी पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन ने प्रत्येक खिलाडी को विश्व कप में भूमिका सौंपी है और वह अपनी भूमिका निभा रहे है.

उन्होंने कहा, हमने प्रत्येक खिलाडी की भूमिका पर चर्चा की है. टीम में मेरी भूमिका पूरी पारी के दौरान टिके रहना है और तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज मेरे साथ खेल सकते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि एक छोर सुरक्षित है. शिखर धवन और सुरेश रैना ने आज जिस तरह की बल्लेबाजी की वह काबिले तारीफ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें